एक्सप्लोरर
Advertisement
कोर्ट ने हनीप्रीत और सुखदीप कौर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा
नौ दिनों की रिमांड के बावजूद पुलिस हनीप्रित के खिलाफ सबूत जुटाने में नाकाम रही है. हालांकि आज पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि हनीप्रीत का मोबाइल बरामद कर लिया गया है.
पंचकूला: बाबा राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत इंसा और सुखदीप कौर को पंचकूला कोर्ट ने 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हनीप्रीत इंसा और सुखदीप कौर को अंबाला जेल में रखा जाएगा, जबकि बलात्कारी बाबा राम रहीम रोहतक की जेल में बंद है.
'हेलिकॉप्टर में हनीप्रीत' पर ABP का खुलासा, जानें- किस आधार पर बनी अटेंडेंट
हरियाणा में हुई हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत को पुलिस ने आज पंचकूला की अदालत में पेश किया था. मुश्किल इस बात की है कि हनीप्रीत के खिलाफ ठोस सबूतों की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. नौ दिनों की रिमांड के बावजूद पुलिस हनीप्रित के खिलाफ सबूत जुटाने में नाकाम रही है.
हालांकि आज पुलिस ने कोर्ट को बताया है कि हनीप्रीत का मोबाइल बरामद कर लिया गया है, लेकिन लैपटॉप अभी तक बरामद नहीं किया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत ने अपने लैपटॉप में पंचकूला के नक्शे के साथ हिंसा का मास्टरप्लान तैयार किया था. हनीप्रीत के मोबाइल और लैपटॉप में कई ऐसी अहम जानकारियां हों सकती हैं जो कथित कबूलनामे पर कानूनी मोहर लगाने में मददगार साबित होंगी.#FLASH: #HoneyPreetInsan and her accomplice Sukhdeep Kaur sent to judicial custody till 23rd October by #Panchkula District Court, #Haryana pic.twitter.com/CKcAHv7SOn
— ANI (@ANI) October 13, 2017
Police informed the District court, Panchkula that a mobile had been recovered from #HoneyPreetInsan ; no laptop recovered — ANI (@ANI) October 13, 2017हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद पंचकूला पुलिस को उसकी पहले 6 दिन की रिमांड मिली, उसके बाद 3 दिन की रिमांड मिली थी. फिलहाल हनीप्रीत को मीडिया की नज़रों से बचा कर पंचकूला में ही कही रखा गया है. हनीप्रीत पर बाबा राम रहीम पर फैसला आने के बाद पंचकूला में हिंसा की साजिश रचने का आरोप है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion