(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हनीप्रीत से पूछताछ जारी, सू्त्रों के मुताबिक नहीं कर रही है जांच में सहयोग
हनीप्रीत को लेकर पुलिस ने कहा कि उससे लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है. सूत्रों के हनीप्रीत ने पंचकूला में पुलिस से कहा कि बठिंडा पहुंच कर सब बता दूंगी लेकिन अब यहां भी कुछ नहीं बता रही है.
नई दिल्ली: राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद हुई हिंसा के मामले में हरियाणा पुलिस लगातार हनीप्रीत और डेरे से जुड़े लोगों से राज उगलवाने की कोशिश में जुटी हुई है. हरियाणा पुलिस ने डेरा सच्चा सौदा से जुड़े कमेटी मेंबर और डेरे से जुड़े प्रमुख लोगों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में डेरे की कमेटी के 44 मेंबर और डेरे से जुड़े 34 अन्य लोगों के नाम हैं. पुलिस इन लोगों को जांच में शामिल होने के लिए कह सकती है.
वहीं हनीप्रीत को लेकर पुलिस ने कहा कि उससे लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही है. सूत्रों के हनीप्रीत ने पंचकूला में पुलिस से कहा कि बठिंडा पहुंच कर सब बता दूंगी लेकिन अब यहां भी कुछ नहीं बता रही है.
हनीप्रीत लगातार रटा रटाया जवाब दे रही है कि मुझे कुछ नहीं पता. अभी तक की जांच में हरियाणा पुलिस को डेरा से कंप्यूटर की टूटी हुई हार्ड डिस्क मिली है. इस हार्ड डिस्क से डेरे में पैसा और हथियार होने का खुलासा हुआ है.
हिंसा की स्क्रिप्ट में हनीप्रीत का हाथ 25 अगस्त को राम रहीम की पेशी के दौरान पंचकूला में जो हिंसा भड़की थी उसकी स्क्रिप्ट लिखने में हनीप्रीत का भी हाथ था. पुलिस के दावे के मुताबिक हनीप्रीत ने पूछताछ में बताया है कि हिंसा फैलाने के लिए हनीप्रीत ने डेरा समर्थकों को सवा करोड़ रुपये बांटे थे.
पंचकूला पुलिस का दावा है कि इस हिंसा की स्क्रिप्ट हिंसा से 8 दिन पहले यानी 17 अगस्त को लिख दी गई थी. पुलिस के मुताबिक हिंसा की साजिश रचने वालों में खुद बाबा राम रहीम, हनीप्रीत, राम रहीम का पीए राकेश और सिक्योरिटी इन्चार्ज प्रीतम शामिल था.
पुलिस ने पूछताछ के बाद किया बड़ा खुलासा पुलिस के मुताबिक हनीप्रीत ने हिंसा फैलाने के लिए डेरा समर्थकों के बीच सवा करोड़ रुपये बांटे थे. इस सवा करोड़ में से एक करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं जबकि 24 लाख एक आरोपी से पकड़ा गया है. हनीप्रीत के खिलाफ पुलिस को कई सबूत मिले हैं और कई सबूतों की तलाश है.