नई दिल्ली: एक महीने से गायब बलात्कारी राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत दिल्ली में है. गिरफ्तारी से बचने के लिए हनीप्रीत की ओर से दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी है. हनीप्रीत के वकील की ओर से दायर याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने मंजूर कर लिया. कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए दोपहर दो बजे का व्कत तय किया है.


हनीप्रीत ने अपनी अर्जी में क्या कहा?
हाई कोर्ट में हनीप्रीत की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि मेरी जान को खतरा है. मैं बचपन से डेरे से जुड़ी रही हूं, राम रहीम की बेटी होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. हरियाणा पुलिस ने मेरा नाम वॉन्टेड लिस्ट में डाला हुआ है.''

हनीप्रीत ने अर्जी में कहा, ''जिस तरह से मीडिया में मेरा चरित्र हनन किया गया, मेरे पास कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के अलावा कोई चारा नहीं था. मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है, जबरन मामला बनया जा रहा है.''

हनीप्रीत ने अपनी अर्जी में कहा, ''मैं अकेली हूं और मेरा पिछला रिकॉर्ड बिल्कुल साफ है. मैं जांच में शामिल होना चाहती हूं. मैं कोर्ट की इजाजत के बिना देश के बाहर भी नहीं जाऊंगी. मेरी दरख्वास्त है कि मुझे तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी जाए."

कोर्ट ने कहा- आप ऐसे क्यों दिख रहे हैं जैसे "The HoneyPreet" का केस हो
हनीप्रीत के वकील ने कोर्ट में अर्जी लगाते हुए जल्द से जल्द इस पर सुनवाई की मांग की. इस पर चीफ जस्टिस गीता मित्तल ने कहा, ''आप ऐसे क्यों दिख रहे हैं जैसे कि आप "The HoneyPreet" का केस लाये हों. कोर्ट की नज़र में एक आरोपी की अर्ज़ी है उसको "खास" तरजीह नहीं दी जा सकती."


वकील का दावा- दफ्तर आयी थी हनीप्रीत
आपको बता दें कि वकील प्रदीप आर्य का दफ्तर दिल्ली के लाजपत नगर में है. वकील प्रदीप आर्य के मुताबिक कल हनीप्रीत उनके दफ्तर आई थी. 25 अगस्त को जब पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को सजा सुनाई थी उसके दूसरे दिन से हनीप्रीत फरार है. पुलिस उसे अलग अलग प्रदेश में यहां तक कि नेपाल में भी तलाश कर चुकी है.


हरियाणा पुलिस ने क्या कहा?
हरियाणा पुलिस के डीजीपी ने कहा, "हनीप्रीत के दिल्ली में होनी का कोी जानकारी नहीं है, अगर वो दिल्ली में होती तो पकड़ लेते. वकील के दावे को लेकर कुछ नहीं कहूंगा. हमारी टीम भी आज कोर्ट में मौजूद रहेगी. अगर जरूरत पड़ी तो दिल्ली पुलिस की भी मदद लेगी.'' खबर मिलने के बाद हरियाणा पुलिस ने दिल्ली में अलग अलग जगहों पर छापेमारी की है.


वकील के हवाले से बयान- मैं पूरी तरह निर्दोष हूं
अब वकील के हवाले से हनीप्रीत का बयान सामने आया है. हनीप्रीत ने कहा, ''मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं... मुझ पर साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं. पंचकूला की हिंसा में मेरी कोई साजिश नहीं थी. मैं कहीं नहीं भागी. मैं सुरक्षा कारणों की वजह से सामने नहीं आई थी, मुझे डर लग रहा था.''


राम रहीम के साथ अवैध संबंध पर कहा- रिश्ते को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है
हनीप्रीत के पूर्व पति ने आरोप लगाया है कि राम रहीम के साथ हनीप्रीत के मुंहबोली बेटी के रिश्ते नहीं थे बल्कि अवैध संबंध थे. वकील के हवाले से इस मुद्दे पर भी हनीप्रीत का बयान सामने आया है. हनीप्रीत ने कहा है, "मुझ पर लगे आरोप गलत हैं. बाप-बेटी के रिश्तों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है.'' हनीप्रीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार है. उस पर हिंसा के मामले में गंभीर आरोप भी लगे हैं. अगर कोर्ट ने उसे जमानत नहीं दी तो हनीप्रीत की गिरफ्तारी तय है.


गृह राज्य मंत्री ने क्या कहा ?
हनीप्रीत को लेकर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा, ''कोई भी अपराधी सिर्फ अपराधी होता है. पुलिस का काम उसे पकड़ना होता है. अपराधी अपने बचने के लिए हर संभव प्रयास करता है. लेकिन पुलिस अपना काम करेगी.''