नई दिल्ली: हनीप्रीत से जुड़ी बड़ी खबर. बलात्कारी राम रहीम की राजदार हनीप्रीत दिल्ली में है. हनीप्रीत के वकील ने बताया कि हनीप्रीत दिल्ली में ही है. हनीप्रीत के वकील कल दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर करेंगे.

हनीप्रीत के वकील के मुताबिक, कल हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी देगी. बलात्कारी गुरमीत राम रहीम से जुड़ी आज दो बड़ी खबरें आई हैं. राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट की तरफ से 20 साल की कैद की सजा सुनाए जाने को चुनौती देते हुए सोमवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अपील दायर की. पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने राम रहीम को 28 अगस्त को 20 साल की कैद की सजा सुनाई थी. राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के आदेश को दी चुनौती, हाईकोर्ट में की अपील



वहीं उसकी राजदार हनीप्रीत के वकील कल अग्रिम जमानत याचिका दिल्ली में दायर करेंगे. हनीप्रीत पिछले 30 दिन से फरार है. हरियाणा पुलिस पंचकूला में हिंसा के मामले में पूरे देश में उसकी तलाश कर रही है.