नई दिल्ली:  गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद से फरार उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत की हरियाणा पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है लेकिन वो अभी तक गिरफ्त में नहीं आई है. इस बीच हनीप्रीत की तलाश में ABP न्यूज को बड़ी जानकारी मिली है. आखिरी बार हनीप्रीत रोहतक के एक घर में देखी गयी थी.


दरअसल ABP न्यूज को एक ऐसा शख्स मिला जिसके घर हनीप्रीत गायब होने से पहले रुकी थी. 25 अगस्त को जब राम रहीम कोर्ट से जेल गया तो हनीप्रीत भी रोहतक में थी. लेकिन राम रहीम के जेल जाने के बाद हनीप्रीत को रोहतक में संजय चावला के घर लाया गया. संजय चावला के मुताबिक उनके घर पर हनीप्रीत चुप रही, किसी से नहीं बोली. संजय चावला वही शख्स हैं जिनका नाम हनीप्रीत की चिट्ठी में दर्ज है.


संजय चावला ने बताया कि 40 मिनट बाद उनकी किसी से फोन पर बात कराई गई जिन्होंने हनीप्रीत और उनके दो साथियों को जींद हिसार हाइवे पर लाने के लिए कहा. जींद हिसार हाइवे पर हनीप्रीत के लिए 6-7 गाड़ियां मौजूद थी. और उन्हीं में एक गाड़ी में हनीप्रीत सवार हो गईं.



हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत पर लुकआउट नोटिस जारी किया है. संजय चावला से पूछताछ की जा चुकी है. लेकिन कोई नहीं जानता की जींद हिसार हाइवे पर गाड़ियों के काफिले में सवार होकर हनीप्रीत कहां गायब हो गई.


आखिरी बार 25 अगस्त को दिखी थी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा


हनीप्रीत उर्फ प्रियंका तनेजा 25 अगस्त को आखिरी बार दिखी थी, जब गुरमीत राम रहीम को बलात्कार का दोषी ठहराया गया था. ABP न्यूज को हनीप्रीत की इस तस्वीर के एक साथ चिट्ठी भी मिली है. जिसमें हनीप्रीत ने एक संदेश लिखा है और उसके हस्ताक्षर हैं. हनीप्रीत ने चिट्ठी में लिखा है.


‘’मैं हनीप्रीत इंसा गुरमीत राम रहीम इंशा की बेटी सही सलामत हूं और विकास 3/783 फतेहाबाद के साथ जा रही हूं.’’


– हनीप्रीत


(25/08/2017)


इसी चिट्ठी में नीचे के हिस्से में लिखा है–


‘’हम बाबा रहीम जी की पुत्री हनीप्रीत इंसा को अपने साथ तारीख 25/08/2017 को सही सलामत अपनी जिम्मेदारी और हनीप्रीत की मर्जी से लेकर जा रहे हैं. उन्हें उनके घर पहुंचाने की जिम्मेदारी हमारी है.’’


इन चिट्ठियों से ये साफ हो जाता है कि हनीप्रीत 25 अगस्त यानी गुरमीत राम रहीम के दोषी करार दिए जाने वाले दिन ही गायब होने का प्लान बना लिया था, वो चिट्ठी में ये तो लिखकर गई की वो घर जा रही है. लेकिन अब कहां है किसी को नहीं पता.