हनीप्रीत की पुलिस रिमांड आज खत्म, पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
सूत्रों की माने तो हनीप्रीत इतनी शातिर है कि वो जानती है कि अगर पुलिस को कोई सुबूत नही मिलेगा तो ये केस कमजोर हो जाएगा और जो उसने पुलिस के सामने बयान दिया है वो कोर्ट में उस बयान से पलट भी सकती है
नई दिल्ली: हरियाणा में हुई हिंसा की मास्टरमाइंड हनीप्रीत को पुलिस आज पंचकूला की अदालत में पेश करेगी. मुश्किल इस बात की है कि हनीप्रीत के खिलाफ ठोस सबूतों की तलाश में जुटी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. नौ दिनों की रिमांड के बावजूद पुलिस हनीप्रित के खिलाफ सबूत जुटाने में नाकाम रही है.
पुलिस अभी तक हनीप्रीत से ना तो उसका मोबाइल रिकवर कर पाई है और ना ही उसका लैपटॉप, इस केस में अगर अभी तक पुलिस के पास ॉउसका कुबूलनामा है.
सूत्रों की मानें तो पुलिस को सहयोग न करने के पीछे भी हनीप्रीत की साज़िश है. हनीप्रीत जानती है कि पुलिस उसके कबूलनामे पर ही केस को आगे बढ़ा रही है. अगर पुलिस को कोई भी सबूत न मिला तो कोर्ट में ये केस कमजोर हो जाएगा और तो और सबूत न मिलने पर पुलिस को दिए बयान से वो कोर्ट में मुकर भी सकती है.
हनीप्रीत को गिरफ्तार करने के बाद पंचकूला पुलिस को उसकी 6 दिन की रिमांड मिली, उसके बाद 3 दिन की रिमांड मिली. फिलहाल हनीप्रीत को मीडिया की नज़रों से बचा कर पंचकूला में ही कही रखा गया है.