Hooghly Violence: पश्चिम बंगाल में 2 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई झड़प के चलते हुगली के रिषड़ा रेलवे स्टेशन पर पथराव की घटना हुई. इसके मद्देनजर सोमवार (3 अप्रैल) की रात को हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी स्थानीय और मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को निलंबित कर दिया गया. वहीं इस दौरान हुगली में 2 और 3 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ-साथ इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गईं थी.


लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार रात 10 बजे से लेकर मंगलवार दोपहर 1 बजे तक लाइन पर ट्रेन सेवाएं बंद रहीं. हालांकि इस दौरान कुछ लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों का आवागमन देरी से शुरू किया गया. इस पूरे मामले को लेकर अब राज्य की सियासत में हलचल मच गई है. राज्य की ममता सरकार और विपक्ष में बैठी बीजेपी के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है.


'कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल हुई TMC'
रिषड़ा झड़प मामले को लेकर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने भी राज्य की टीएमसी सरकार पर हमला बोला है. अधिकारी ने कहा है कि टीएमसी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल साबित हुई है. अधिकारी ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'रिषड़ा जल रहा है और पूरा राज्य प्रशासन दीघा (सिक) में समुद्र तट की छुट्टी का आनंद ले रहा है.' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukanta Majumdar) ने इस हिंसा के पूर्व-नियोजित होने का दावा किया है. मजूमदार ने टीएमसी पर बदमाशों को आसरा देने का भी आरोप लगाया है और कहा है कि वे रिषड़ा जाएंगे. उन्होंने जानकारी दी कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनसे तमाम मामले का ब्यौरा लिया है. 


सीएम ममता ने साधा केंद्र पर निशाना
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी केंद्र सरकार का घेराव किया है. पुरबा मेदिनीपुर में जन कल्याणकारी सेवाएं वितरित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय बल पर राज्य में दंगे भड़काने का आरोप लगाया. इस दौरान ममता बनर्जी ने लोगों से आगामी पंचायत चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को वोट न देने की अपील की. ममता बनर्जी ने बीजेपी को दंगा कराने वाली पार्टी बताया.


ये भी पढ़ें: Rape With Dog: कुत्ते के साथ 45 साल के शख्स ने किया रेप, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल