CV Ananda Bose Visit To Hooghly: पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बीच राज्यपाल सीवी आनंदा बोस (CV Ananda Bose) हुगली पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुई अशांति से अवगत हूं, इस तरह के मामलों को कभी समर्थन न दें. उन्होंने कहा कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे, हम बंगाल के लोगों के साथ हैं, हम सभी एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को आजादी का आनंद लेने के लिए प्रेरित करें.


बता दें कि रामनवमी पर हुगली के रिषड़ा में भड़की हिंसा को लेकर सियासत तेज होती जा रही. जहां एक तरफ नेता प्रतिपक्ष राज्य की टीएमसी सरकार को घेरे में लिए हुए हैं तो वहीं इस बीच राज्यपाल राज्यपाल सीवी आनंदा बोस हुगली पहुंचे हैं, जहां वे घटना स्थल का भी मुआयना करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदा बोस ने कहा कि हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अराजकता फैलाने वाले नहीं बचेंगे.


क्या बोले राज्यपाल?
पश्चिम बंगाल के गवर्नर ने कहा कि हम किसी भी उपद्रवी को कानून को अपने हाथ में लेने नहीं देंगे. पुलिस इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. लोगों के पास अमन और शांति के साथ रहने का अधिकार है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम करें और लोकतंत्र को बनाए रखें. राज्य में शांति बहाल की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम बंगाल के लोगों के साथ हैं और हम सभी एकजुट हैं. रिषड़ा में आनंद बोस ने कहा- 'मैं देखूंगा, विश्लेषण करूंगा, आकलन करूंगा और फिर ठोस कार्रवाई करूंगा, हम बदमाशों, गुंडों को अनुमति नहीं दे सकते कानून अपने हाथ में लो, पुलिस उन पर भारी पड़ेगी.' बता दें कि ये बातें राज्यपाल आनंदा बोस ने अपने रिषड़ा स्टेशन के दौरे पर कही हैं.


पक्ष-विपक्ष के बीच तकरार जारी
गौरतलब है कि इससे पहले रिषड़ा झड़प मामले को लेकर बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने इस मामले को लेकर टीएमसी सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में विफल बताया था. वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा के पूर्व-नियोजित होने का दावा किया था. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. पुरबा मेदिनीपुर में जन कल्याणकारी सेवाएं वितरित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्रीय बल पर राज्य में दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए बीजेपी को दंगा कराने वाली पार्टी बताया था.


ये भी पढ़ें: 'चीन को पीएम मोदी ने दी क्लीन चिट...' अरुणाचल की 11 जगहों के ड्रैगन ने बदले नाम तो भड़के खरगे