नई दिल्ली: यूपी का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ राज्य में कानून का राज लाने में जुटे हुए हैं लेकिन उनके ही नाम पर कुछ बीजेपी नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं. बस्ती, शाहजहांपुर और मेरठ से तीन ऐसी खबरें आई हैं जिनमें तीन बीजेपी नेता खुलकर धमकी देते और उपद्रव मचाते दिख रहे हैं. ऐसे नेता योगी आदित्यनाथ सरकार के लिए बड़ी चुनौती हैं क्योंकि अगर इनकी ऐसी गुंडागर्दी चलती रही तो फिर राज्य में जिस सुशासन की बात हो रही है वो बस खोखला वादा बनकर रह जाएगा.


बस्ती के एसडीएम को अज्जू ने दी धमकी


बस्ती के एक गांव में आग लग गई थी जिसका मुआयना करने के लिए एसडीएम मौके पर पहुंचे थे. वहीं पर हिंदू युवा वाहिनी के अध्यक्ष अज्जू हिंदुस्तानी मौजूद थे और वो इस बात से भड़क गए कि प्रशासन आगजनी से प्रभावित लोगों को ठीक तरह से मदद नहीं कर रही है. इसके बाद उन्होंने एसडीएम को धमकी तक डे डाली. यहां देखिए-



यहां पर इस नेता ने एसडीएम के साथ योगी आदित्याथ का नाम लेकर उसके साथ बदतमीजी शुरू दी. जो वीडियो सामने आया है उसमें ये नेता कहते दिख रहे हैं, 'जनता जो पूछे उसका जवाब दो, मैं भी कुछ पूछ रहा हूं, आराम से बात करो. मैं महाराज जी को ही फोन मिला रहा था आपको मिलाने के बाद...लेकिन वो मीटिंग में थे.'


हंगामे की खबर पाकर बस्ती के डीएम भी मौके पर पहुंच गये लेकिन तब भी योगी आदित्यनाथ के इस चेले के तेवर में कोई कमी नहीं दिखी. अफसरों की ट्रांसफर और पोस्टिंग का अधिकार अपने हाथ में रखने के लिए आमदा दिखा योगी आदित्यनाथ का ये चेला. इस तर्क के साथ कि अब राज्य में अखिलेश सरकार नहीं उसके गुरू योगी आदित्य़नाथ की सरकार है.


हिंदू युवा वाहिनी के नेता अज्जू हिंदुस्तानी की इस गुंडागर्दी के आगे बस्ती के एसडीएम और डीएम बेबस नजर आये, वहीं अज्जू हिंदुस्तानी ने उनको हड़काने के बाद अपनी शेखी बघारने में कोई कसर नहीं छोड़ी.


शाहजहांपुर के बीजेपी नेता पर गुंडागर्दी का आरोप


शाहजहांपुर से बीजेपी नेता मनोज कश्यप की गुंडई सामने आयी है. ये विधानसभा चुनाव में जलालाबाद विधानसभा सीट से हार चुके हैं. मनोज जब एक पुलिसकर्मी को फोन पर धमका रहे थे, तब उस पुलिसकर्मी इनकी धमकी रिकॉर्ड कर ली.


यहां है वीडियो जिसमें गौर से सुनिए कि कैसे बीजेपी नेता मनोज कश्यप एक पुलिसकर्मी को धमका रहे हैं. इस रिकॉर्डिंग में ये नेता कह रहे हैं, 'अगर एक दाना कट गया तो रहने नहीं दूंगा...उसको रोको नहीं तो जान का बवाल कर दूंगा...पूरा कैरेक्टर खराब कर दूंगा...तुम्हारे जान का बवाल कर दूंगा.' यहां देखें VIDEO



आवाज में दबंगई और अभद्र भाषा का जमकर इस्तेमाल करते मनोज कश्यप कुछ देर बाद पूरे मामले को एक जाति विशेष और धर्म विशेष तक ले गये. इसमें ये नेता कह रहे हैं, 'यादव और मुसलमान को सपोर्ट करते हो...'


इस पूरे विवाद की जड़ गेहूं का एक खेत है जिसको लेकर दो किसानों के बीच कोर्ट में मामला चल रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद थानाध्यक्ष अमर सिंह ने एक पक्ष को गेहूं काटने की अनुमति दे दी, जबकि बीजेपी नेता दूसरे पक्ष को सपोर्ट कर रहे थे.



सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून का राज लाने में जुटे हुए हैं लेकिन बीजेपी नेता मनोज कश्यप की बातों से यही लग रहा है कि उनके लिए कानून का मतलब बीजेपी पार्टी है. बाद में जब मनोज कश्यप को खबर लगी कि जलालाबाद के कोतवाल ने उनकी धमकी को रिकॉर्ड कर लिया है तो उन्होंने बिना देर किये पुलिसकर्मी अमर सिंह यादव का नाम गौहत्या से जोड़ दिया और कहा, 'ये व्यक्ति तो गौकशी करने वाला ऐसा यादव है जिसे निश्चित तौर पर बख्शना नहीं चाहिए.'


दूसरी तरफ जिस पुलिसकर्मी को बीजेपी नेता मनोज कश्यप धमकी दे रहे थे, वो इस बात से आहत हैं कि योगी राज में बीजेपी नेता इस तरह से उनपर लांछन लगा रहे हैं. थानाध्यक्ष अमर सिंह यादव ने कहा, 'मेरा अब तक का काम निष्पक्ष और ईमानदारी से बीता है. मैंने अपने देश-प्रदेश और पुलिस के लिए काम किया है. मैंने अपने लिए कुछ भी नहीं किया है.'


मेरठ बीजेपी नेता की गुंडागर्दी
कल मेरठ में भी एक बीजेपी नेता की गुंडागर्दी दिखी थी. वहां पर बीजेपी नेता संजय त्यागी और उनके बेटे ने पुलिस के साथ बसलूकी की. बीजेपी नेता के बेटे पर आरोप है कि उसने चेकिंग के दौरान कोतवाल संजय त्यागी को चांटा मारा था.


इस विवाद की शुरूआत उस वक्त हुई जब बीजेपी नेता संजय त्यागी के बेटे अंकित त्यागी को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. ये बात अंकित को शान के खिलाफ लगा. आरोप है कि अंकित ने पुलिस वालों के साथ बदतमीजी की. इसके बाद फोन करते ही संजय त्यागी खुद घटनास्थल पर पहुंचे और गुंडागर्दी दिखाई.


मामले को बढ़ता देख पुलिस अंकित त्यागी को थाने ले गई और लॉक अप में बंद कर दिया. इसे देखकर बीजेपी  कार्यकर्ताओं का गुस्सा और भड़क गया. थाने में हंगामा शुरू हो गया. भारी दबाव के बाद पुलिस ने अंकित त्यागी को छोड़ दिया.


यहां देखें VIDEO: