सितंबर तक आ सकती है कोरोना की एक और वैक्सीन Covovax, सीरम इंस्टिट्यूट ने भारत में शुरू किया क्लिनिकल ट्रायल
अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी.
नई दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस के टीके कोवोवैक्स का क्लिनिकल ट्रायल शुरू हो गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस टीके को इस साल सितंबर तक उतारा जा सकता है.
अगस्त, 2020 में अमेरिका की वैक्सीन कंपनी नोवावैक्स इंक ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के साथ लाइसेंस करार की घोषणा की थी. नोवावैक्स ने यह करार अपने कोविड-19 वैक्सीन ‘कैंडिडेट’ एनवीएक्स-सीओ2373 के विकास और वाणिज्यिकरण के लिए किया है. यह टीका भारत और निचले तथा मध्यम आय वर्ग के देशों को उपलब्ध कराया जाएगा.
पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘‘कोवोवैक्स का भारत में परीक्षण शुरू हो गया है. इस वैक्सीन का विकास नोवावैक्स और सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा भागीदारी में किया जा रहा है. इस टीके का अफ्रीकी और ब्रिटेन में कोविड-19 के प्रकार के खिलाफ परीक्षण किया गया है. इसकी कुल दक्षता 89 प्रतिशत पाई गई है. हमें उम्मीद है कि इस टीके को सितंबर, 2021 तक पेश किया जा सकेगा.’’
पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे से भड़कीं ममता बनर्जी, बोलीं- ये है आचार संहिता का उल्लंघन