गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें आठ मजदूरों की मौत हो गई. ये हादसा तड़के दो बजे के आसपास गुना बायपास पर हनुमान टेकरी पर हुआ. जहां महाराष्ट्र से आ रहे मजदूरों से भरा एक छोटा कंटेनर सामने से आ रही बस से टकरा गया.

इस हादसे में आठ मजदूरों की मौत हो गयी और पचास लोग घायल हो गये. इस कंटेनर में हादसे के वक्त अस्सी से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. घायलों का इलाज गुना के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है. इस हादसे में गंभीर तौर पर घायलों को गुना से ग्वालियर भेजा जा रहा है.


ये सारे मजदूर वर्ग के लोग थे जो अपने परिजनों को इस छोटे से कंटेनर में बैठाकर उन्नाव और रायबरेली ले जा रहे थे. ये हादसा उस वक्त हुआ जब ग्वालियर से खाली आ रही बस रॉन्ग साइड आ गयी और सामने से तेज गति से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. पुलिस ने बस के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज  कर लिया है. गुना के कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया कि गलती बस ड्राइवर की है जो गलत दिशा में बस को लेकर आ गया.


ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. दोनों गाडियों के ड्राइवर भी इस दुर्घटना में बुरी तरह घायल हैं. कंटेनर से टकराने वाली बस राजस्थान नंबर की है ओर ग्वालियर से खाली आ रही थी. उधर मरने वाले उन्नाव जिले और रायबरेली जिले के हैं जो काफी समय से महाराष्ट्र के मुंबई में काम काज कर रहे थे. मगर लॉकडाउन में रोजगार गंवाने के बाद अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे.


ये भी पढ़ें-


कर्नाटक में ईद की नमाज की मांग को लेकर उठी आवाज़, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


वित्त मंत्री की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस आज, कोरोना के मामले बढ़कर 78 हजार के पार | पढ़ें सुबह की बड़ी खबरें