ट्रेन में यात्रियों के साथ घोड़े ने भी किया सफर, तस्वीर वायरल होने पर रेलवे ने दिए जांच के आदेश
ये घटना सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक ये घोड़ा दक्षिण 24 परगना से एक रेस प्रतियोगिता के बाद लौट रहा था.
भारतीय रेलवे से संबंधित एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में एक लोकल ट्रेन के अंदर यात्रियों के बीच एक घोड़ा दिख रहा है. ट्रेन में घोड़े की तस्वीर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि ये तस्वीर पश्चिम बंगाल में एक लोकल ट्रेन की है. पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन में सफर कर रहे घोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे ने ट्रेन में घोड़े की तस्वीर वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए हैं. भारतीय रेलवे ने अभी तक तस्वीर की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं की है.
ट्रेन में घोड़े ने किया यात्रियों के साथ सफर
ये अजीब तरह की घटना गुरुवार को सियालदह-डायमंड हार्बर डाउन लोकल ट्रेन में हुई. रिपोर्ट के मुताबिक ये घोड़ा दक्षिण 24 परगना से एक रेस प्रतियोगिता के बाद लौट रहा था. तस्वीर में साफ तौर से देखा जा सकता है कि घोड़ा ट्रेन में यात्रियों के बीच खड़ा है. लोकल ट्रेन में यात्रा कर रहे घोड़े की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. घोड़े का मालिक भी उसके साथ ही ट्रेन में था. बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल की ट्रेनों में छोटे मवेशियों के साथ सफर करना आम बात है. लोग अक्सर छोटे जानवरों के साथ सफर करते दिख जाते हैं. लेकिन एक बड़े घोड़े के साथ ट्रेन में सफर शायद ही लोगों ने इससे पहले कभी देखा हो.
तस्वीरें वायरल होने पर जांच के आदेश
कहा जा रहा है कि घोड़ा दक्षिण 24 परगना के बारीपुर में एक घुड़सवारी कार्यक्रम से लौट रहा था. ट्रेन में घोड़ा लाने पर वहां मौजूद दूसरे यात्रियों ने आपत्ति भी जताई थी लेकिन घोड़े के मालिक ने इसे अनसुना कर दिया. तस्वीर में देखा जा सकता है कि ट्रेन में काफी भीड़ है और लोगों को पैर रखने की भी ठीक से जगह नहीं मिल रही है. पूर्वी रेलवे के एक प्रवक्ता को वायरल तस्वीर के बारे में पता था लेकिन अभी तक यह निष्कर्ष नहीं निकला है कि क्या यह वास्तव में हुआ था. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा है कि हमें ऐसी तस्वीरें भी मिली हैं. लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि यह घटना किस स्टेशन पर हुई. इस बारे में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें-
इलाके में घुसे तिलचट्टे को बड़ी ही सहजता से निहारते दिखा गोरिल्ला, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
बिजी सड़क को पार करने में शख्स ने की बत्तखों की मदद, दिल जीत लेगा वीडियो