सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है हॉस्पिटल की मनमानी का मामला. आरोप है कि हॉस्पिटल ने बिना आधार कार्ड के इलाज नहीं किया और मरीज की मौत हो गई. मृतक महिला कारगिल शहीद की पत्नी थीं.


कारगिल में देश के लिए जान देने वाले की पत्नी का इलाज करने से अस्पताल ने इंकार कर दिया क्योंकि उनके पास आधार नहीं थी. ये आरोप है शहीद लक्षमण दास के बेटे पवन कुमार के जिन्होंने अपनी मां को खो दिया है.


उन्होंने कहा कि जब वे अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उनसे आधार कार्ड की मांग की गई. उस वक्त उनके पास कार्ड नहीं था. इसी कारण अस्पताल ने उनकी मां को भर्ती करने से इंकार कर दिया. नतीजा, उनकी मां की मृत्यु हो गई.


अस्पताल का कहना है कि उन्होंने कभी किसी के इलाज के लिए इंकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि अगर मरीज की स्थिति नाजुक है तो उसे तुरंत दाखिल कर इलाज किया जाता है. इस मामले में भी मरीज को इमरजेंसी वार्ड में लाया गया था लेकिन परिजन उन्हें अपनी मर्जी से ले गए.