बुलढाणाः देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 15 हजार से ज्यादा हो गए हैं. वहीं अभी तक कोरोना वायरस के कारण 3.97 लाख लोगों की मौत भी हुई है. देश में संक्रमण के इलाज में कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके कारण कोरोना की दूसरी लहर में कमी देखी गई है.
वहीं महाराष्ट्र में बुलढाणा जिला प्रशासन ने सोमवार को बिना अनुमति के कोविड-19 रोगियों का इलाज करने वाले एक निजी अस्पताल को सील करने का आदेश दिया है. बुलढाणा जिलाधिकारी के एक आदेश के अनुसार, यहां पास के खामगांव में लाइफलाइन अस्पताल स्थानीय प्रशासन से आवश्यक अनुमति के बिना कोरोना वायरस रोगियों का इलाज कर रहा था.
कोरोना संक्रमित को दिए 14 रेमडेसिविर इंजेक्शन
आदेश में कहा गया है कि अस्पताल ने कोविड-19 से संबंधित कई उपचार प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया था. इसमें कहा गया है कि अस्पताल ने एक मामले में एक मरीज को 14 रेमडेसेविर इंजेक्शन दिए. इसमें कहा गया है कि संबंधित मरीज के रिश्तेदारों ने शिकायत के साथ जिलाधिकारी से संपर्क किया था, जिसके बाद मामले की जांच के लिए एक जांच समिति गठित की गई थी.
बता दें कि देशभर में कोरोना सक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है. वर्तमान में 5 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज सफल रहा है. कोरोना संक्रमण से देश भर में 3 लाख 97 हजार 668 लोगों की जान गई है.
लद्दाख दौरे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की दो टूक, पड़ोसी चीन-पाकिस्तान को दिया ये कड़ा संदेश