चंडीगढ़: पंजाब के नवांशहर सिविल अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित एक बच्चा जब शनिवार को दो साल का हुआ तो उसे अस्पताल के कर्मियों ने 'सरप्राइज गिफ्ट' दिया. अधिकारियों ने यहां बताया कि बच्चे की मां भी कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है. दोनों का अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है.


वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी हरविंदर सिंह ने बताया कि जब यह मालूम चला कि शनिवार को बच्चे का जन्मदिन है तो अस्पताल के कर्मचारी उसके लिए तोहफे के तौर पर टोफियां, चॉकलेट और कपड़े लेकर आए.


सिंह ने बताया कि अस्पतालकर्मी उसके लिए केक लाना चाहते थे, लेकिन कर्फ्यू की वजह से केक मिल नहीं सका. बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए नवांशहर निवासी 70 वर्षीय दादा की मौत हो चुकी है. उनके परिवार के कम से कम 14 सदस्य इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.


वहीं अगर पंजाब की बात करें तो यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पंजाब में अभी तक 57 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.