पणजी: गोवा के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने युवकों को खेती की तरफ आकर्षित करने के लिए एक अजीबोगरीब बयान दिया है. विजय सरदेसाई ने कहा है कि युवकों को खेती कराने के लिए धान के खेतों में ब्यूटी कॉन्टेस्ट आयोजित कराएंगे. विजय विधानसभा में आज कृषि विभाग के लिए अनुदान की मांग पर जवाब दे रहे थे.


विजय सरदेसाई ने कहा कि कृषि को आकर्षक पेशा बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आज युवा पीढ़ी खेती की तरफ आकर्षित नहीं होती. उन्हें लगता है कि यह बूढ़े लोगों का पेशा है. कृषि को अनुदान देने की जरूरत है.’’

मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा, ‘‘अगर आप चाहें तो धान के खेतों में सौंदर्य प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं. युवकों को आने दीजिए. आप ऐसा कर सकते हैं. युवा पीढ़ी को खेतों की तरफ आकर्षित करने के लिए हरसंभव काम कीजिए.’’

पहले भी दे चुके हैं अजीबोगरीब बयान

सरदेसाई ने हाल में किसानों से अपील की थी कि अपने खेतों में वैदिक मंत्र का जाप करें और उपज बढ़ाने के लिए ‘‘लौकिक खेती’’ करें. उन्होंने कहा कि हर किसी को खेती के परम्परागत तरीके को अपनाना चाहिए. यह खाद्य सुरक्षा के लिए आवश्यक है.


यह भी पढ़ें-

इमरान के शपथ समारोह में गावस्कर, कपिल, सिद्धू, और आमिर को बुलावा, स्वामी बोले- जो जाएगा वो आतंकवादी

गुरुग्राम: मुस्लिम लड़के की जबरन कटवाई गई दाढ़ी, मना करने पर सैलून वाले को भी पीटा

मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है इसलिए घुसपैठ बढ़ रही है: निशिकांत दुबे

मुजफ्फरपुर रेप कांड: लेफ्ट-आरजेडी का बिहार बंद, जहानाबाद में रोकी जनशताब्दी