Anant Ambani-Radhika Merchant Pre-Wedding: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की प्री-वेंडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रही है. इसमें कई बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें बॉलीवुड के कलाकार भी शामिल हैं.


रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने हाल में जानवरों की देखभाल और पुनर्वास से संबंधित अपनी पहल 'वनतारा' लॉन्च की है, जिसकी खासी चर्चा है. उन्होंने कई मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू भी दिए हैं. अपनी बातचीत के दौराम वह इस सवाल का जवाब भी दे चुके हैं कि जामनगर को प्री-वेडिंग के लिए क्यों चुना.


वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होने की बात भी कहते आ रहे हैं. ऐसा लगता है कि जामनगर से अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी पीएम मोदी के अभियान को बढ़ावा दे रही है. कैसे, आइये जानते हैं.


PM मोदी ने किया था 'वेड इन इंडिया' का आह्वान


26 नवंबर, 2023 को 'मन की बात' कार्यक्रम के 107वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देश से बाहर डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर चिंता जताई थी और 'वेड इन इंडिया' (भारत में शादी) की पहल को बढ़ावा देने की बात कही थी.


पीएम मोदी ने कहा था कि अगर शादी भारत में की जाए तो देश का पैसा देश में ही रहेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2023 में पीएम मोदी ने देहरादून में एक समिट के दौरान भी लोगों से वेड इन इंडिया, खासकर उत्तराखंड में शादी करने आग्रह किया था. 


अनंत अंबानी भी पीएम मोदी के आह्वान का खयाल रखा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल में अपने इंटरव्यू के दौरान अनंत अंबानी ने बताया था कि जामनगर को ही उन्होंने प्री-वेडिंग के लिए क्यों चुना? इसकी दो वजहें हैं, पहली- पीएम मोदी का वेड इन इंडिया आह्वान और दूसरी- जामनगर से स्पेशन कनेक्शन. अनंत अंबानी ने कहा था जब हमारे पीएम ने कहते हैं कि किसी को भारत में शादी करनी चाहिए तो यह गर्व और खुशी की बात है.


जामनगर से क्यों है अनंत अंबानी का खास कनेक्शन?


अनंत अंबानी ने बताया, ''मैं यहीं (जामनगर) पला-बढ़ा हूं और यह मेरा सौभाग्य है कि हम यहां जश्न मनाने की योजना बना सके. यह मेरी दादी की जन्म स्थान है और मेरे दादा और पापा की कर्म भूमि है... यह मेरा घर है. मेरे पिता अक्सर कहते हैं कि यह मेरे दादा का ससुराल है, इसलिए हम यहां जश्न मना रहे हैं. मैं यह भी मानता हूं कि मैं जामनगर से हूं, यहीं का नागरिक हूं.''


अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पर कितना खर्च?


इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग पर कितने रुपये खर्च किए जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं है लेकिन यह कितनी खर्चीली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिहाना को उनकी परफॉर्मेंस के लिए 8-9 मिलियन डॉलर (66 से 74 करोड़ रुपये) के बीच फीस दी जा रही है.


भारत में शादी के सीजन में कितना कारोबार?


रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में शादी का नया सीजन 15 जनवरी से शुरू हुआ था जो 15 जुलाई तक जारी रहेगा. इसमें सीएआईटी के सर्वे के हवाले से बताया गया है कि मौजूदा शादी के सीजन में देशभर में 42 लाख से ज्यादा शादियां होने की संभावना है. इन शादियों के लिए खरीददारी और विभिन्न सेवाओं के माध्यम से करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. 


सर्वे में कई राज्यों के 30 शहरों के विवाह-संबंधित व्यापारियों और सर्विस प्रोवाइडर्स को शामिल किया गया. सर्वे में पीएम मोदी के 'वेड इन इंडिया' आह्वान के प्रभाव को भी स्वीकार किया गया है क्योंकि शादी के मौसम के दौरान इस पर आधारित कारोबार में उल्लेखनीय योगदान हुआ है. सीआईएटी के मुताबिक, 2023 के विंटर शादी सीजन में करीब 35 लाख शादियां हुईं और उस दौरान अनुमानित कारोबार 4.25 लाख करोड़ रुपये का था.


चूंकि अनंत अंबानी जामनगर से प्री-वेंडिंग कर रहे हैं, माना जा रहा है कि इसका अन्य भारतीयों को एक संदेश जाएगा और पीएम मोदी के 'वेड इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा मिलेगा. अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई को होगी.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: युवराज सिंह को गुरदासपुर, अक्षय कुमार को चंडीगढ़ और जया प्रदा को साउथ से उम्मीदवार बना सकती है BJP