नई दिल्ली: पंजाब के मानसा जिले में रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले के तार विककी मुद्दुखेड़ा हत्याकांड से जुड़े बताए जा रहे हैं. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हाल ही में कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग का गैंगस्टर पटियाल, बामभिया और कौशल गैंग से गठजोड़ का पता चला था.
दिल्ली के नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, यूपी और राजस्थान के अलग-अलग गैंगस्टर पटियाल, बामभिया और कौशल गैंग से हाथ मिला लिया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस पांचों गैंग के करीब 1 दर्ज़न बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इनमें से तीन बदमाशों ने विक्की मुद्दुखेड़ा की हत्या में शामिल होने की बात कबूल की थी.
विक्की मुद्दुखेड़ा हत्याकांड के तार कैसे जुड़े थे सिद्धू मुसेवाला से
तीनों बदमाशों ने विक्की मुद्दुखेड़ा मर्डर में सिद्धू मुसेवाला के मैनेजर का हत्या की साजिश के पीछे होने की बात कबूल की थी. गिरफ्तार बदमाशों के नाम शॉर्प शूटर सज्जन सिंह उर्फ भोलू, अनिल कुमार उर्फ लट्ठ और अजय कुमार उर्फ सन्नी कौशल थे, जिन्हें पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल से रिमांड पर लिया था. दरअसल तीनों बदमाशों ने पूछताछ में एक नामी सिंगर के मैनेजर के उस हत्याकांड मे शामिल होने की बात बताई थी. सूत्रों के मुताबिक वो पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसेवाला ही था.
लॉरेन्स विश्नोई ने विक्की की मौत का बदला लेने की बात कही थी
विक्की मुद्दुखेड़ा के करीबी गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई ने जेल में बैठकर फेसबुक पोस्ट कर विक्की की मौत का बदला लेने की बात कही थी. राजस्थान की जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट किया था जिसमें विक्की की मौत का बदला लेने की बात कही गई थी.
लॉरेंस ने अपने पोस्ट में लिखा था....
‘राम राम सब भाइयों को’
“कल अपना वीर विकी मुद्दुखेड़ा हम सब को छोड़ कर चला गया. वीर तेरी कमी कदी पूरे नहीं होनी. इस भाई का हमारे अपराधों से कोई लेना-देना नहीं था. जिसने भी सुना इस भाई के बारे में अच्छा ही सुना होगा. अब ज्यादा नहीं बोलूंगा बस करके दिखाऊंगा. रही बाकी बात जो भी इस भाई की मौत का जिम्मेदार है वह अपनी मौत की तैयारी कर ले. इसका रिजल्ट थोड़े दिनों में मिल जाएगा."
यह भी पढ़ें:
Sidhu Moosewala Murder: सिद्धू मूसेवाला की हत्या क्यों और किसने की? सामने आया बड़ा सच
Sidhu Moosewala Killed: मूसेवाला की हत्या पर बीजेपी-कांग्रेस नेताओं ने AAP को घेरा, केजरीवाल और भगवंत मान को बताया जिम्मेदार