Asaduddin Owaisi' Convoy Attacked: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर गुरुवार को दिल्ली-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के छिजारसी टोल प्लाजा पर दो शख्स ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिसकर्मी फौरन सक्रिय हो गए थे. खुद ओवैसी ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी पर तीन-चारों लोगों ने गोलियां चलाई. हालांकि, सभी लोग सुरक्षित हैं और काफिला वहां से निकला गया. इधर, फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी सचिन और शुभम को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. एआईएमआईएम चीफ ने बताया कि उनके साथ ये सब कुछ एक साजिश के साथ किया गया है. इस साथ ही, उन्होंने इस मामले की स्वतंत्र जांच के लिए चुनाव आयोग से मांग की.
इस पूरे वाकये के बाद दिल्ली पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने घटना की पूरी आपबीती बताई. उन्होंने कहा कि मेरठ और किठौर में उनका रोड शो था. ओवैसी ने बताया कि जिस वक्त वे लौट रहे थे तो अचानक उनकी कार पर गोलियां चलाई गईं. इसके बाद उनकी कार वहां से तेजी के साथ भाग निकली. एआईएमआईएम चीफ ने बताया कि उन्होंने दो लोगों को देखा था, जिनमें से एक ने लाल रंग की हुडी पहनी हुई थी तो वहीं दूसरे ने सफेद रंग की जैकेट.
ये भी पढ़ें: Owaisi on Rahul Gandhi: 'देश में हिंदुओं का राज लाना है', राहुल गांधी के बयान पर ओवैसी बोले- सभी भारतीयों का है भारत
ओवैसी ने आगे बताया कि दो-तीन किलोमीटर के बाद उनकी कार का टायर पंचर हो गया और इसके फौरन बाद उन्होंने वे दूसरी कार में जाकर बैठे. इसके बाद उन्होंने एएसपी से बात की. उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान एडिशनल एसपी ने बताया कि एक को हिरासत में लिया गया है और हथियार भी बरामद किया जा चुका है. ओवैसी ने कहा कि उनकी गाड़ी पर तीन गोलियों के निशान हैं.
इस घटना के बाद हापुड़ के एसपा दीपक भुकर ने बताया कि एक व्यक्ति को सीसीटीवी फूटेज के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है. जबकि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया असदुद्दीन ओवैसी के ट्विटर पर हमले की जानकारी देते हुए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई थी.
ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: मुजफ्फरनगर दंगों पर ओवैसी ने सपा को घेरा, कहा-पीड़ितों के इंसाफ के लिए कुछ नहीं किया
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के सांसद ने भी अपने एआईएमआईएम अध्यक्ष पर हुए इस हमले की घटना को गंभीर बताते हुए इसे गुरुवार को लोकसभा में उठाया. औरंगाबाद से सांसद सैय्यद इम्तियाज जलील ने कहा, ‘’ओवैसी साहब की कार पर गोलीबारी की गई है इससे पहले उनके आवास पर हमला किया गया था. वह सुरक्षित हैं. हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत ठीक नहीं है. जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.’’