BJP Workers Training Programme: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी अपने तमाम निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. इसके लिए बीजेपी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई है. पार्टी की ओर से स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए बीजेपी ने देशभर में तीन केंद्र बनाए हैं. ये केंद्र हरियाणा, पश्चिम बंगाल और गुजरात में बनाए गए हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम की जिम्मेदारी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी नेता डॉक्टर विनय सहस्रबुद्धे को दी गई है.
कहां कौन से राज्य के कार्यकर्ताओं की होगी ट्रेनिंग?
कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण सत्र हरियाणा, गुजरात और पश्चिम बंगाल में आयोजित किए जाएंगे. हरियाणा में हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग होगी.
गुजरात में गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. पश्चिम बंगाल में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और अंडमान-निकोबार के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग होगी.
बीजेपी पहले ही कर चुकी है बूथ लेवल कार्यक्रम की शुरुआत
बता दें कि निचले स्तर के कार्यकार्ताओं से संबंधित एक अन्य कार्यक्रम 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' की शुरुआत बीजेपी पहले ही कर चुकी है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के भोपाल से इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित करने के अलावा वर्चुअल तरीके से देशभर के बीजेपी वर्कर्स को जीत का मंत्र दिया था.
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए गए उस कार्यक्रम में देशभर से बीजेपी के बूथ स्तर के करीब तीन हजार कार्यकर्ता जुटे थे. वहीं, बीजेपी ने करीब 10 लाख कार्यकर्ताओं की ओर से इस कार्यक्रम को देखे जाने का दावा किया था.
यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Elections: गुजरात और पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट