कोरोना के खिलाफ देशभर में टीकाकरण अभियान चल रहा है. आप कोविड वैक्सीनेशन में टीकाकरण करवा सकते हैं. हालांकि वैक्सीनेशन के लिए पहले आपको यह पता करना चाहिए कि आपके नजदीक में कौन—कौनसे वैक्सीनेशन से सेंटर हैं, जिससे आप वहां जाकर आसानी से वैक्सीन लगवा सकें.
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में पता करने के कई तरीके हैं. कई ऐप्स के जरिए आप अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर का पता कर सके हैं. इसके लिए आप व्हाट्सऐप, गूगल मैप्स, को-विन, अमेजन अलेक्सा आदि का उपयोग कर सकते हैं.
WhatsApp से नजदीकी सेंटर के बारे में ऐसे जानें
आप व्हाट्सऐप के जरिए वैक्सीनेशन सेंटर का पता आसानी से लगा सकते हैं. आप इससे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में जानकारी हासिल कर सकते हैं. आप कुछ स्टेप्स फॉलो करके व्हाट्सऐप के जरिए घर के नजदीक का सेंटर जान सकते हैं.
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में 9013151515 नंबर को सेव करना होगा. इसके बाद आप बाद अपने फोन में व्हाट्सऐप करके इस नंबर के साथ चैट बॉक्स ओपन करना होगा. इसमें आपको Namaste लिखकर भेजना होगा. इसके बाद जवाब में आपको 9 ऑप्शन मिलेंगे. आपको 1 लिखकर भेजना होगा. फिर आपको अपने पिड कोड डालने होंगे और आपको नजदीकी सेंटर की जानकारी मिल जाएगी.
गूगल मैप के जरिए ऐसे खोजें सेंटर
आप यदि गूगल मैप ऐप के जरिए भी नजदीकी संटर का पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको गूगल मैप ऐप ऑपन करने के बाद आपको इसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर लिखकर सर्च करना होगा. इसके बाद आपको आस-पास के टीकाकरण केंद्रों की लिस्ट दिखेगी. टीकाकरण केंद्रों जानकारी लेकर आप अपना नजदीकी सेंटर चुन सकते हैं औप वहां जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं.
को-विन पर ऐसे पाएं सेंटर की जानकारी
को-विन पोर्टल पर भी आप नजदीकी सेंटर की जानकारी पा सकते हैं. इसमें आपको एक मैप के साथ सर्च का ऑप्शन नजर आएगा. इसमें आप अपने राज्य, जिला , शहर या गांव का नाम डालकर सर्च कर सकते हैं. सर्च करने के बाद सेंटर की लिस्ट के साथ ही मैप में लोकेशन भी देख सकते हैं. ऐसे आप आरोग्य सेतु ऐप भी वैक्सीनेशन सेंटर्स की लिस्ट देख सकते हैं.
अमेजन एलेक्सा से भी ले सकते हैं जानकारी
अमेजन एलेक्सा से भी नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर्स की जानकारी ली जा सकती है. अमेजन एलेक्सा ने हाल ही में इसके लिए फीचर अपडेट किया है. इसमें आप सेंटर पर उपलब्ध वैक्सीन की जानकारी भी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- ये दिन हर भारतीय की याद में रहेगा
जम्मू-कश्मीर: आर्टिकल 370 हटने की वर्षगांठ पर बारामूला में पुलिस दल पर आतंकियों ने चलाई गोली