नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14 हजार 199 नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.10 करोड़ से ज्यादा हो गई है. वहीं, लगातार पांचवें दिन एक्टिव मामलों की संख्या में वृद्धि हुई है. देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,50,055 हो गई, जो कि कुल मामलों का 1.36 फीसदी है.

देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,05,850 हो गई है. इस बीच  संक्रमण से 83 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,385 हो गई है. देश में बीमारी से जान गंवाने वाले 83 और मरीजों में 35 महाराष्ट्र के, 15 केरल के, छह पंजाब के, पांच छत्तीसगढ़ के और चार मध्य प्रदेश के हैं. देश में संक्रमण से अब तक 1,06,99,410 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 97.22 फीसदी है. वहीं, मृत्यु दर 1.42 फीसदी है.

कैसे बढ़ रहा देश और महाराष्ट्र में कोरोना

तारीख महाराष्ट्र एमपी केरल छत्तीसगढ़ पंजाब देश
17 फरवरी 3,663 233 4,937 250 247 11,610
18 फरवरी 4,787 251 4,892 311 334 12,881
19 फरवरी 5,427 241 4,584 276 275 13,193
20 फरवरी 6,112 297 4,505 259 383 13,993
21 फरवरी 6,281 257 4,650 263 352 14,264
22 फरवरी 6,971 299 4,070 153 348 14,199

रोजाना के केस में इन पांच राज्यों को योगदान – 83%

तारीख महाराष्ट्र एमपी केरल छत्तीसगढ़ पंजाब देश
22 फरवरी 6,971 299 4,070 153 348 14,199
प्रतिशत में 49% 2% 29% 1% 2%  

 देश और इन पांच राज्यों में टेस्टिंग

यूपी और बिहार में केस कम हैं लेकिन टेस्टिंग ज्यादा हो रही है. देश में टेस्टिंग में यूपी एक और बिहार दो नंबर पर है.

तारीख महाराष्ट्र एमपी केरल छत्तीसगढ़ पंजाब देश
22 फरवरी तक 1.6 करोड़ 56.8 लाख 1.1 करोड़ 46.6 लाख 48.5 लाख 21.15 करोड़

देश में अबतक कुल एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

देश और इन पांच राज्यों में टीकाकरण

राज्य 22 फरवरी तक
महाराष्ट्र 9.20 लाख
केरल 4.53 लाख
एमपी 6.42 लाख
छत्तीसगढ़ 3.66 लाख
पंजाब 1.31 लाख
देश 1.11 करोड़

यह भी पढ़ें-

Covid-19 vaccination: दूसरे चरण में किसे सबसे पहले लगेगी कोरोना वैक्सीन? मुफ्त वैक्सीन को लेकर क्या है योजना

लगातार दूसरे दिन नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, लेकिन इस साल 6 रुपए 87 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल