देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सरकार के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है. देश में पिछले दिन कोरोना (Covid 19) के 3962 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं, इससे पहले शुक्रवार को 4 हजार 41 मामले दर्ज किए गए थे. बड़ी बात यह है कि इनमें से आधे मामले दक्षिण राज्य केरल (Kerala) से हैं. केरल के अलावा महाराष्ट्र (Maharashtra), तमिलनाडु (Tamilnadu), तेलंगाना (Telangana), और कर्नाटक (Karnataka) में भी नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है. इसको लेकर केंद्र ने इन राज्यों को पत्र लिखकर महामारी के त्वरित और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है. जानिए देश में पिछले 10 दिनों के अंदर कैसे कोरोना के मामले बढ़े हैं. 


पहले देश की ताजा स्थिति जानिए



  • कुल मौत- 5 लाख 24 हजार 677

  • सक्रिय मामले-  22 हजार 416

  • ठीक होने वाले मरीज- 4 करोड़ 26 लाख 25 हजार 454

  • रिकवरी रेट- 98.73 फीसदी

  • दैनिक पॉजिटिविटी- 0.89 फीसदी

  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट- 0.77 फीसदी

  • कोविड टीकाकरण कवरेज- 193.96 करोड़ से ज्यादा


पिछले 10 दिनों में किस दिन कितने मामले रिपोर्ट हुए?



  • 4 जून- 3962

  • 3 जून- 4041

  • 1 जून- 2745

  • 31 मई- 2338

  • 30 मई- 2706

  • 29 मई- 2685

  • 28 मई- 2628

  • 27 मई- 1675

  • 26 मई- 2022

  • 25 मई- 2226


पिछले 1 सप्ताह से कोरोना के मामलों मे आई तेजी


पिछले 3 महीनों में भारत में कोरोना के मामलों की संख्या में निरंतर और महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई, हालांकि पिछले एक सप्ताह से मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. 27 मई को समाप्त में रिपोर्ट किए गए 15708 मामलों के साथ 3 जून 2022 को समाप्त सप्ताह में मामले बढ़कर 21 हजार 55 पहुंच गए. इसके अलावा, साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 27 मई, 2022 को समाप्त में 0.52 प्रतिशत से बढ़कर 3 जून 2022 को समाप्त सप्ताह में 0.73 फीसदी हो गई. कुछ राज्य ऐसे हैं जो भारत के मामलों में उच्च योगदान की रिपोर्ट कर रहे हैं, जो संक्रमण के स्थानीय स्तर पर फैलने की संभावना को दर्शाता है.


किन राज्यों में बढ़ रहे मामले, वहां क्या स्थिति है?


महाराष्ट्र


महाराष्ट्र में कल कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं. बड़ी बात यह है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. 1357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं. शहर में 4 फरवरी को 846 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद मामलों में गिरावट आई थी. राज्य में अभी कोविड-19 के 5888 मरीज उपचाराधीन हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78 लाख 91 हजार 703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1 लाख 47 हजार 865 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77 लाख 37 हजार 950 लोग ठीक हो चुके हैं.


केरल


केरल में स्कूलों के नए सीज़न शुरुआत 1 जून से हुई, जनजीवन व्यावहारिक रूप से पुरानी सामान्य स्थिति में लौट रहा था, लेकिन शनिवार को कोविड के मामलों की संख्या 1,500 को पार कर 1,544 हो गई और चार मौतें हुईं. इस महीने की शुरुआत में मामले क्रमश: 1370, 1278 और 1465 थे.  आज तक, 7,972 सक्रिय मामले हैं और चिंता का कारण शनिवार को संक्रमण दर का बढ़ना है जो 11.39 फीसदी हो गई, जबकि साप्ताहिक औसत दर 8.95 फीसदी था.


तमिलनाडु


तमिलनाडु में शनिवार को 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 55 हजार 976 हो गई, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38025 पर ही स्थिर रही.  बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 62 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,17,152 हो गयी. तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 799 है.


कर्नाटक


कर्नाटक में शनिवार को 222 नए मामले दर्ज किए. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 191 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 39 लाख 10 हजार 691 हो गई है. सक्रिय मामलों की संख्या 2260 थी.


तेलंगाना


तेलंगाना में शनिवार को 49 नए मामले दर्ज किए. हालांकि इस दौरान कोई मौत नहीं हुई. नए मामलों में से 25 हैदराबाद में दर्ज किए गए. इसके बाद रंगा रेड्डी से 16, करीमनगर, मलकाजगिरी और हनुमाकोंडा से 2-2 और नलगोंडा और संगारेड्डी से एक-एक मामले दर्ज किए गए.


यह भी पढ़ें-


World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी, इस अभियान की भी होगी शुरुआत


Weather Update: देश के कई हिस्सों में 'लू' का प्रकोप, दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, जानिए राज्यों के मौसम का हाल