ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त पैसा कट जाए, टिकट न बने, आपको क्या करना है? जानिए-
ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त अगर आपके अकाउंट से रकम कट गई तो आप परेशान ना हों. आपकी रकम आपको वापस मिल जाएगी. मगर उससे पहले आपको नोटिफिकेशन से पता चलेगा कि हकीकत क्या है.
रेलवे काउंटर पर भीड़भाड़ से बचने के लिए लोग ऑनलाइन टिकट बुक करते हैं. आईआरसीटीसी पर टिकट बुक करते वक्त कभी ऐसा भी होता है कि आपके अकाउंट से टिकट चार्ज तो कट गया मगर टिकट नहीं बना. ऐसी स्थिति में आपको जानना चाहिए कि आपके पैसे का क्या होता है और कैसे रकम वापस मिलती है?
अगर ऐसी परिस्थिति पैदा हो जाती है तो आप हड़बड़ी ना करें बल्कि थोड़ा धैर्य रखें. हो सकता है तकनीकी खराबी या बिजली कट जाने की वजह से आपका पैसा आपके अकाउंट से निकल गया हो और आपको कंफर्म टिकट नहीं मिला. आपके आईआरसीटीसी खाते में इस बाबत आए अपडेट से मामले को समझ सकते हैं. अपडेट दो तरह से किया जाता है जिनसे आप जान लेते हैं कि आपके कटे हुए रुपये का क्या होगा और रकम कब तक वापस आ जाएगी.
अगर आपको नोटिफिकिशन ‘पेयमेंट सेटल्ड बट टिकट नॉट बुक्ड’ का मिलता है तो आईआरसीटीसी अगले दस दिन में आपकी रकम आपके बैंक को लौटा देगा. उसके बाद फिर आपका बैंक अगले 2-3 दिनों में आपकी रकम आपके अकाउंट में क्रेडिट कर देगा. एक अन्य कारण टिकट चार्ज कटने के बावजूद टिकट बुक ना होने का ये भी होता है कि आपने जिस सीट को बुक कराना चाहा मगर आपको आपकी चुनी हुई सीट नहीं मिल सकी.
‘सेटलमेंट फेल्ड एंड टिकट नॉट बुक्ड’ का नोटिफिकेशन आने पर आप समझ लीजिए कि समस्या आपके बैंक की तरफ से पैदा हुई है. यानी बैंक की तरफ से टिकट की रकम आईआरसीटीसी को नहीं पहुंची. ऐसे मामले में आपकी रकम बैंक के पास ही फंसी हुई होती है. अगले 2-3 दिन में बैंक आपकी रकम आपके अकाउंट में वापस लौटा देता है.
अगर फिर भी पैसा नहीं आए तो आपको टीडीआर में जाकर फाइल करना होगा. लेकिन इसकी जरूरत नहीं आती.