अहमदाबाद: गुजरात में नौंवीं क्लास की परीक्षा में एक चौंकाने वाला सवाल पूछा गया. सवाल में पूछा गया कि ‘गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?’ परीक्षा में इस सवाल के पूछने का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शूरू कर दी है. साथ ही, इसके अलावा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों से पूछे गए एक और सवाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हैरान कर दिया है.
इस सवाल में कहा गया है-- ‘‘अपने इलाके में शराब की बिक्री बढ़ने और शराब तस्करों द्वारा पैदा की जाने वाली परेशानियों के बारे में शिकायत करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को एक पत्र लिखें.’’ गुजरात में शराब पर पूरी तरह से पाबंदी है.
एक अधिकारी ने बताया कि ‘सुफलाम शाला विकास संकुल’ के बैनर तले चलने वाले विद्यालयों में नौवीं कक्षा की आंतरिक परीक्षा में पूछा गया, ‘‘गांधीजी ने आत्महत्या कैसे की?’ सुफलाम शाला विकास संकुल कुछ स्व वित्तपोषित विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों का संगठन है, जिन्हें गांधीनगर में सरकारी अनुदान मिलता है.
भागवत पर ओवैसी का पलटवार, कहा- भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है, न बनेगा
गांधीनगर के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने बताया, ‘‘ स्व वित्तपोषित स्कूलों के एक समूह ने और अनुदान प्राप्त करने वाले स्कूलों ने ये दोनों प्रश्न शनिवार को हुए अपनी इंटरनल एक्जाम में शामिल किया था. ये सवाल बहुत आपत्तिजनक हैं और हमने इसकी जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.’’ डीईओ ने बताया कि सुफलाम शाला विकास संकुल के बैनर तले संचालित होने वाले इन स्कूलों के प्रबंधन ने ये क्वेश्चन पेपर तैयार किए थे और इनका राज्य शिक्षा विभाग से कोई लेना-देना नहीं है.
यह भी देखें