नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सासंद राहुल गांधी इन दिनों लगातार केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर ट्वीट और वीडियों के जरिए हमले कर रहे है. इसके अलावा उन्होंने 'मन की बात' की तरह ट्रूथ विद राहुल गांधी सीरीज भी शुरू की है और अब कर यानी गुरूवार को एक बार फिर संबोधित करेंगे.
इस वीडियो सीरीज के जरिए वो लगातार पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. अब कल राहुल गांधी भारत को चीन से कैसे निपटना चाहिए इस पर वीडियो के जरिए बात करेंगे. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर पर दी.
17 जुलाई को इसी सीरीज के पहले वीडियो में उन्होंने कहा कि चीन ने सीमा पर अतिक्रमण के लिए यही समय इसलिए चुना क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने भारत को कमजोर कर दिया है.
20 जुलाई को राहुल गांधी ने जारी किया दूसरा वीडियो
राहुल गांधी ने अपनी सीरीज के तहत दूसरी वीडियो जो 20 जुलाई को जारी की उसमें भी मोदी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए. अपने दूसरे वीडियो में राहुल गांधी ने कहा कि यह साधारण सीमा विवाद नहीं है. मेरी चिंता है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री को उनकी 'मजबूत नेता की छवि' में फंसाना चाहते हैं.