Assembly Elections 2022: केंद्रीय चुनाव आयोग ने कल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. शुरुआत 10 फरवरी से हो रही है, जबकि 10 मार्च को चुनावों के नतीजे आ जाएंगे. ये चुनाव कितने अहम हैं और इन चुनावों में क्या-क्या दांव पर लगा है. जानिए.
सभी पार्टियों ने किए जीत के दावे
कोरोना काल में फिलहाल रैलियों, सभाओं पर रोक है तो ये चुनावी जंग अब डिजिटल मैदान पर लड़ी जाने लगी है, जहां सबके अपने-अपने दावों वाले पोस्टर घूमने लगे हैं. पोस्टरों की इबारत देखकर तो ऐसा लग रहा है मानो 10 मार्च को हर पार्टी और हर नेता का विजय दिवस होने वाला है.
10 मार्च के लिए ये दावे इसलिए भी बड़े-बड़े हैं, क्योंकि यूपी का चुनाव किसी महासमर से कम नहीं है. इस चुनाव पर सबकी नजरें हैं. 2024 के देश के आम चुनाव का एक सिरा यूपी से ही जुड़ता है. इसलिए सबसे बड़ी चुनौती सत्ताधारी बीजेपी के लिए है कि क्या वो सत्ता में वापसी कर पाएगी? क्या योगी लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बन पाएंगे?
बीजेपी से अखिलेश की सीधी टक्कर
चुनौती तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष औऱ यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने भी कम नहीं है. 5 साल पहले की करारी हार का मलाल उन्हें अब तक है, इसीलिए उन्होंने इस बार अपनी रथयात्रा के जरिये शक्ति प्रदर्शन करने का कोई मौका नहीं चूका. इस महाप्रचार के दम पर वो समाजवादी पार्टी को बीजेपी की सीधी टक्कर में ले आए.
यूपी में प्रियंका-मायावती
यूपी में दांव तो कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी का भी है. प्रियंका गांधी रैलियों और सभाओं के जरिये वोटरो तक पहुंच चुकी हैं. अब कोरोनाकाल में वो वर्चुअल संवादों की तरफ मुड़ गई हैं. लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती तो चुनाव की घोषणा से पहले ये भी नहीं कर पाईं.
पंजाब में कांग्रेस-आप
वैसे दांव सिर्फ यूपी में ही नहीं हैं. पंजाब की सियासी लड़ाई में भी कई मोर्चे खुले हुए हैं. यहां चुनावों से कुछ पहले किए गए कांग्रेस के राजनीतिक प्रयोग की परीक्षा भी होनी है. इस बार का पंजाब चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए भी अहम है. पिछली बार हवा बनाने के बावजूद वो सत्ता के लिए जरूरी अंकों के आसपास भी नहीं पहुंच पाए थे.
उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस
जहां तक उत्तराखंड की बात है तो इस छोटे राज्य में बीजेपी के राजनीतिक प्रयोग की परीक्षा होनी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता बीजेपी को दंड देगी और उनकी पार्टी को फिर सत्ता में आने का मौका मिलेगा.
बहरहाल अब तो चुनावी बिगुल बज ही चुका है. राजनीतिक पलटनें एक बड़ी जंग के लिए कमर कसे हुए हैं. ये दो महीने देश की राजनीति के लिए बहुत अहम होने जा रहे हैं.