नई दिल्ली: शनिवार को देशभर में कोरोना के टीकाकरण की शुरुआत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पहले दिन 1 लाख 91 हजार 181 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वैक्सीन लगने के बाद अस्पताल में भर्ती होने का कोई मामला सामने नहीं आया.


सभी राज्यों को भेजी गई सीरम की वैक्सीन


देशभर में हुए टीकाकरण पर जानकारी देते हुए मंत्रालय ने कहा कि 3351 सेंटर्स पर सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई गई. मंत्रालय ने बताया कि कोविशील्ड सभी राज्यों को दी गई और कोवैक्सीन 12 राज्यों को दी गई. पहले दिन टीकाकरण में 16 हजार 755 वैक्सीनेटर्स (वैक्सीन लगाने वाले) शामिल हुए. दिल्ली में 3,403 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.


किस राज्य में कितने लोगों की दी गई वैक्सीन


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बिहार में 16401, आंध्र प्रदेश में 16963, यूपी में 15975, गुजरात में 8557, असम में 2721 और पंजाब में 1200 लोगों को वैक्सीन दी गई. छत्तीसगढ़ में 4985, हरियाणा में 4656, हिमाचल प्रदेश में 1408, जम्मू-कश्मीर में 1954 और झारखंड में 2897 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावा कर्नाटक में 12637, मध्य प्रदेश में 6739, महाराष्ट्र में 15727, राजस्थान में 9279 और ओडिशा में 8675 लोगों को वैक्सीन दी गई.


सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ हर्षवर्धन की बैठक


इस बीच शनिवार को शाह छह बजे के करीब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह के भ्रम में नहीं पड़ें. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मेडिकल वैक्सीन के साथ सोशल वैक्सीन भी बहुत ज़रूरी है. दुष्प्रचार से प्रभावित नहीं होना है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है.


हर्षवर्धन ने बताया कि आज देश के कई बड़े डॉक्टरों ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई है. हमें दवाई और कड़ाई दोनों का पालन करना है. हम सफलता की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यों से मिला फीडबैक उत्साहवर्धक रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक छोटा सा वर्ग वैक्सीन के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहा है और अफवाह फैला कर समाज को भ्रमित किया जा रहा हैय


कोवैक्सीन के टीके का साइड इफेक्ट हुआ तो कंपनी देगी मुआवज़ा, भारत बायोटेक का एलान