इतने प्रतिशत दलित, मुस्लिम, ओबीसी वोटर्स ने कहा- गुजरात में AAP का देंगे साथ, सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले
Gujarat Polls ABP C Voter Survey: गुजरात विधानसभा चुनाव अपने मुहाने पर है. अगले कुछ दिनों में यहां मतदान होने वाला है. मतदान के बाद नतीजों का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ABP C Voter Survey Gujarat Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव का मतदान अगले कुछ दिनों में होने वाला है. राज्य में सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. इस बार चुनाव सत्ता पर काबिज बीजेपी के लिए जीतना उतना आसान नहीं लग रहा है क्योंकि अलग-अलग सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि बीजेपी को चुनाव जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. पिछले 27 सालों से सत्ता में बीजेपी ने अपना विजयरथ आगे बढ़ाने के लिए अपने सभी स्टार प्रचारकों को इस मिशन पर लगा दिया है. तो वहीं आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ इस चुनाव में लड़ रही है. इसके साथ ही कांग्रेस अपना वनवास खत्म करने की कोशिश में है.
चुनाव से पहले एबीपी के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया, जिसमें ये पता लगाने की कोशिश की गई कि मुस्लिम, दलित और ओबीसी वोटर किस पार्टी का रुख कर रहे हैं. कितने प्रतिशत मुस्लिम, कितने प्रतिशत दलित और कितने प्रतिशत ओबीसी वोटर्स किस पार्टी को चुनेंगे. इसके नतीजे भी चौंकाने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि इन वोटर्स को किस पार्टी में सबसे ज्यादा विश्वास है.
दलित वोटर्स किसे साथ?
एबीपी के लिए सी-वोटर के सर्वे में सामने आया है कि गुजरात चुनाव में 37 फीसदी दलित वोटर्स बीजेपी के साथ हैं, कांग्रेस को 34 फीसदी दलित वोट जाता हुआ दिखाया गया है और आम आदमी पार्टी को 24 फीसदी दलित वोट मिल सकता है.
मुस्लिम वोटर किसके साथ?
इस सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 21 फीसदी मुसलमानों का समर्थन मिल सकता है, 39 फीसदी मुसलमान कांग्रेस पर भरोसा जता सकते हैं और आप पर 37 फीसदी मुसलमान वोटर्स का साथ होने की बात सर्वे में आई है.
ओबीसी वोटर किसके साथ?
गुजरात चुनाव में ओबीसी जातियों का एक बड़ा समर्थन बीजेपी को जाता हुआ दिख रहा है. यहां सर्वे में 53 फीसदी ओबीसी ने बीजेपी पर चुना, कांग्रेस पर 24 फीसदी भरोसा जताया, और आम आदमी पार्टी पर 17 फीसदी ओबीसी जातियों ने भरोसा जताया है.
नोटः- गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. जनता के मन में क्या है, इसको लेकर abp न्यूज के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
ये भी पढ़ें: ABP C Voter Opinion Poll: गुजरात में आसान नहीं बीजेपी की राह, सर्वे से बजी खतरे की घंटी! आंकड़ा उड़ा सकता है नींद