नई दिल्ली: तीन दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार और ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया अरबों के मालिक हैं. इसका खुलासा मध्य प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान भरे उनके हलफनामे से होता है.


हलफनामे के मुताबिक, सिंधिया की कुल चल संपत्ति 3,59,31,900 रुपये की है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा चुनाव के हलफनामे में पैतृक चल संपत्ति 45 करोड़ 24 लाख रुपये बताई है. जबकि उनके पास कुल पैतृक अचल संपत्ति 2 अरब 97 करोड़ रुपये की है. सिंधिया के पास एक अरब 81 करोड़ की पैतृक कृषि योग्य भूमि है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभिन्न बैंकों में काफी जमा-पूंजी भी रखी है. उन्होंने 30228252.13 रुपये के बैंक डिपॉजिट किए हैं. जबकि पत्नी के पास 662492.50 रुपये, बेटे के नाम 1214622.00 रुपये और बेटी के नाम पर 229114.00 रुपये बैंक डिपॉजिट हैं.


ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 12 करोड़ 67 लाख पांच हजार 183 रुपये कीमत का सोना और 16 करोड़ 34 लाख 94 हजार 692 रुपये की चांदी है. यह सोना और चांदी उन्होंने विरासत में मिला बताया है.


सिंधिया अपने पास 25 हजार रुपये कैश रखते हैं, जबकि उनका बेटा 10 हजार रुपये कैश रखता है. सिंधिया के नाम पर मुंबई के समुद्र महल में दो फ्लैट हैं, जिनकी कीमत उन्होंने 31 करोड़ दिखाई है.


ये भी पढ़ें:


मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल से की मुलाकात, तत्काल फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की


छत्तीसगढ़: बस्तर के जगदलपुर में नक्सली हमला, दो जवान शहीद