Himachal Pradesh Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Himachla Pradesh Assembly Polls 2022) के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के बाद इसके नतीजे 8 दिसंबर आएंगे. हिमाचल प्रदेश में मतदान से पहले अलग-अलग ओपिनियन पोल में किए गए हैं. इन ओपिनियन पोल्स (Opinion Polls) में हिमाचल प्रदेश की जनता के मूड को भांपने की कोशिश की गई.
एबीपी सी-वोटर ने अपना ओपिनियन पोल तो किया ही है, इसके अलावा इंडिया टीवी मैट्रिज और टाइम्स नाउ ईटीजी का भी सर्वे हुआ है. तो आइए जानते हैं कि पोल और पोल्स में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस कितने पानी में है और पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी.
एबीपी सी-वोटर का ओपिनियन पोल
एबीपी सी-वोटर का सर्वे अक्टूबर के महीने में किया गया था. इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया था. सर्वे में मार्जिन और एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी तक है. इसको लेकर हिमाचल प्रदेश के लोगों से बात की. इस बातचीत के आधार पर सर्वे का नतीजा आपके सामने लेकर आए हैं. इस सर्वे में पता चला है कि राज्य में किस पार्टी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. सर्वे में कांग्रेस पिछड़ती हुई दिख रही है जबकि बीजेपी अपना परचम लहराती हुई दिख रही. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को 20 से लेकर 28 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टीवी- मैट्रिज ओपिनियन पोल
इंडिया टीवी - मैट्रिज ओपिनियन पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 25 सीटें मिलती दिख रही हैं. 68 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस सिर्फ 25 सीटें जीतती हुई दिख रही है. इस सर्वे में इंडिया टीवी ने 13 हजार 600 लोगों से बात की थी और फिर उस डेटा का नतीजा निकाला है. साल 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं थी.
टाइम्स नाउ नवभारत का ओपिनियन पोल
टाइम्स नाउ नवभारत के ओपिनियन पोल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस फिर से हारती हुई नजर आ रही है. ओपिनियन पोल की मानें तो हिमाचल की जनता लगातार दूसरी बार कांग्रेस को सत्ता से दूर रखती दिख रही है. वोट शेयर के मामले में भी कांग्रेस को नुकसान होता दिख रहा है. ओपिनियन पोल के अनुसार कांग्रेस को 40 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है. सीटों की अगर बात करें तो कांग्रेस को 25 से 29 सीटें मिलती दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में बीजेपी जीत रही कितनी सीटें? पोल ऑफ पोल्स के नतीजे हैरान कर देने वाले