नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का कहर झेल रहे भारत को इस मुश्किल वक्त में दुनियाभर से मदद मिल रही है. कई देश और संस्थाएं का भारत की मदद करने को आगे आई हैं.


भारत सरकार ने शुक्रवार को बताया कि 27 अप्रैल से 13 मई के बीच विभिन्न देशों और संस्थानों से भारत को 10,796 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 12,269 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन प्लांट्स, 6,497 वेंटीलेटर/ Bi PAP, 4.2 लाख रेमेडिसविअर शीशियां मिलीं.


 






बता दें शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 3,43,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,40,46,809 हुई. 4,000 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,62,317 हो गई है.  3,44,776 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,00,79,599 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,04,893 है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 20,27,162 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,92,98,584 हुआ.


यह भी पढ़ें:


राजधानी दिल्ली में 10 अप्रैल के बाद कोरोना के सबसे कम केस, आज आए 8506 नए मामले; 289 की मौत