Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में कितना हुआ इन्वेस्टमेंट और कितने का है प्रपोजल? सरकार ने संसद में बताया
सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 64,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की सूचना दी है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को लोकसभा से दी गई है.
Jammu Kashmir News: देश में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर निवेश का प्रमुख केंद्र बन रहा है. सरकार का जम्मू कश्मीर में निवेश लाने का अभियान सफल हो रहा है. इसका पता इस बात से चलता है कि सरकार ने 64,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव की सूचना दी है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपये पहले ही प्राप्त हो चुके हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को लोकसभा से दी गई है.
इसको लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि साल 2017-18 तक 840.55 करोड़ रिपये का निवेश आया, जबकि 2018-19 में 590.97 करोड़ रुपये. वहीं 2019-20 में 296.64 करोड़ रुपये, 2020-21 में 412.74 करोड़ रुपये और 2021 में 376.76 करोड़ रुपये का निवेश आया है.
370 समाप्त होने के बाद निवेश का सिस्टम बदला
उन्होंने एक लिखित प्रश्न में उत्तर देते हुए कहा कि कि जम्मू-कश्मीर सरकार को अब तक लगभग 64,000 करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है कि अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद नए जम्मू-कश्मीर में निवेश का सिस्टम बदल गया है और हजारों उभरते हुए उद्यमी अपनी यूनिट लगा रहे हैं और रोल मॉडल बन रहे हैं. उद्यमियों के संघर्ष वाले दिन चले गए हैं. अब घाटी में शांति है, काम का माहौल कायम हो गया है.
देशी और विदेशी निवेशक दिखा रहे इंटरेस्ट
जम्मू-कश्मीर में निवेश को लेकर प्राइवेट और विदेशी निवेशक, दोनों इंटरेस्ट दिखा रहे हैं. कई बड़े रियल एस्टेट डेवलपर्स भी इसमें रुचि दिखा रहे हैं. सरकार को वहां कई हेल्थ केयर प्रोजेक्ट्स भी लगाने का प्रस्ताव मिला है. इसमें दुबई आधारित EMAAR Group, Noon.com, अल माया ग्रुप, जीएल एंप्लॉयमेंट, MATU इन्वेस्टमेंट्स जैसी कंपनियां शामिल हैं.