Government Earning on Petrol-Diesel : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों से आम आदमी पर महंगाई का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. 27 अप्रैल को पेट्रोल डीजल के दामों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है लेकिन अप्रैल के महीने में 21 बार डीजल-पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई हालांकि कच्चे तेल के दाम नहीं बढ़े. खास बात यह है कि हम जिस भाव पर तेल खरीदते हैं, उसमें से लगभग 47 फीसदी तक टैक्स होता है. मोदी सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल डीजल पर टैक्स कई गुना बढ़ा है. केंद्रीय टैक्स एक्साइज ड्यूटी के अलावा राज्य सरकारें भी पेट्रोल पर वैट के रूप में टैक्स की वसूली करती हैं जिसकी वजह से अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल डीजल के दामों में थोड़ा बहुत अंतर रहता है.
यहां हम आपको समझा रहे हैं कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर लगाए गए टैक्स का कितना बोझ सीधे तौर पर आपके ऊपर पड़ता है. हम इसे ऐसे भी समझ सकते हैं. दिल्ली में 27 अप्रैल 2022 को पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है. इसमें प्रति लीटर पेट्रोल पर 49.09 रुपये का टैक्स सरकारी खजाने में जाता है. 27.90 रुपये एक्साइज ड्यूटी है और 17.13 रुपये वैट (डीलर कमीशन पर वैट शामिल) है. इसमें डीलर कमीशन 3.86 रुपये प्रति लीटर होता है.
वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में 27 अप्रैल 2022 को डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है जिसमें 38 रुपये से भी ज्यादा सरकार के खजाने में जाता है. डीलर एक्सक्लूडिंग एक्साइज ड्यूटी और वैट मिलाकर एक लीटर डीजल में से 58.16 रुपये सरकारों के हिस्से में जाते हैं. ये लगभग एक लीटर डीजल के दाम का 60 फीसदी हिस्सा है.
2014 के बाद से डीजल-पेट्रोल पर 530% बढ़ी एक्साइज ड्यूटी
जब 2014 में केंद्र में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उस समय पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी महज 9.20 रुपये प्रति लीटर होती थी जबकि डीजल पर ये महज 3.46 रुपये प्रति लीटर थी. अप्रैल 2022 की शुरुआत तक की बात करें तो पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 27.90 रुपये प्रतिलीटर और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़कर 21.80 रुपये तक जा पहुंची है. पिछली साल दीपावली के आस-पास सरकार ने टैक्स में कुछ कटौती की थी तब आज ये अनुपात है नहीं तो ये आंकड़ा पेट्रोल पर 32.98 रुपये और डीजल पर 31.83 रुपये प्रति लीटर थी. हम आपको बता दें कुल मिलाकर साल 2014 के बाद से अब तक पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 203 फीसदी और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 530 फीसदी तक बढ़ी है.
2014 में क्रूड ऑयल और पेट्रोल-डीजल की कीमतें
- क्रूड ऑयल की अंतर्राष्ट्रीय कीमत: 106 डॉलर/बैरल (मई 2014 में औसत)
- पेट्रोल के दाम: (मई, 2014): 71.41 रु/लीटर (औसत)
- डीजल के दाम: (मई, 2014): 55.49 रु/लीटर (औसत)
- पेट्रोल पर टैक्स: 9.48 रुपये/लीटर
- डीजल पर टैक्स: 3.56 रुपये/लीटर
अप्रैल 2022 में क्रूड ऑयल और पेट्रोल-डीजल की कीमतें
- क्रूड की इंटरनेशनल कीमतें: 109 डॉलर/बैरल
- पेट्रोल की कीमत (5 अप्रैल,2022): 104.61 रु/लीटर
- डीजल की कीमत (5 अप्रैल,2022): 95.87 रु/लीटर
- पेट्रोल पर टैक्स: 27.90 रुपये/लीटर (इजाफा 203 फीसदी)
- डीजल पर टैक्स: 21.80 रुपये/लीटर (इजाफा 530 फीसदी)