Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें, किसकी चल रही हवा? तीन सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे
Gujarat Assembly Polls Survey Result: गुजरात में किस पार्टी की सत्ता आती है इसका फैसला तो 8 दिसंबर को होगा, उससे पहले चुनाव के से पहले आ चुके कुछ सर्वे के नतीजों पर डालते हैं नजर.
Gujarat Polls 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का एलान कर दिया है. राज्य में दो चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण 1 दिसंबर को होगा तो दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर थी लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी भी मैदान में है. इस बार मुकाबला त्रिकोणीय होने वाला है. बीजेपी के लिए कांग्रेस ही नहीं बल्कि आप भी चुनौती बन सकती है.
ये चुनाव बीजेपी के लिए बेहद अहम है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देश के बड़े नेता हैं और दोनों ही गुजरात से आते हैं. बीजेपी और कांग्रेस के बीच की लड़ाई में आम आदमी पार्टी पूरे दम के साथ इस चुनाव में उतरी है. पंजाब की जीत से गदगद आम आदमी पार्टी को गुजरात में अच्छा रेस्पॉन्स मिलने की उम्मीद कर रही है. गुजरात के चुनाव में कौन सी पार्टी जीतेगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा. इस जीत का असर साल 2024 में होने वाले आम चुनाव पर भी देखने को मिलेगा. तो उससे पहले जान लेते हैं कि सर्वे में किस पार्टी की लीड मिल रही है.
ABP-C Voter का सर्वे
दो दशकों से भी ज्यादा समय से सत्ता में बीजेपी के गढ़ में आम आदमी पार्टी धीरे-धीरे अपनी पैठ बना रही है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी ने गुजरात में पूरी ताकत झोंक दी है. कहा जा रहा है कि आप कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के वोट शेयर में सेंधमारी कर सकती है. हालांकि, abp-c voter के सर्वे में राज्य में बीजेपी एक बार फिर वापसी करती दिख रही है. अक्टूबर महीने की शुरूआत में किए गए सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 135 से 143 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस सर्वे की मानें तो बीजेपी का वोट शेयर घट सकता है. वहीं, कांग्रेस को झटका देते हुए आप उसके वोट शेयर खींच लेती हुई दिख रही है. खास बात ये है कि इस सर्वे में आम आदमी पार्टी को 2 से ज्यादा सीटें मिलती नहीं दिख रही हैं.
CSDS-Lokniti survey के परिणाम
लोकनीति-सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटीज (CSDS) ने अपने सर्वे में पिछले 5 सालों में सरकार के प्रदर्शन पर गुजरात की जनता की राय मांगी. सर्वे में शामिल लगभग दो-तिहाई लोगों ने बताया कि वे राज्य सरकार के प्रदर्शन से संतुष्ट (पूरी तरह या कुछ हद तक) थे. बाकी एक तिहाई ने सरकार के प्रदर्शन पर असंतोष (पूरी तरह या कुछ हद तक) जताया. साल 2017 विधानसभा चुनाव के समय हुए सर्वे की अपेक्षा इस बार सरकार के काम से संतुष्ट होने वालों की संख्या में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. यहां तक कि सरकार के प्रदर्शन से एकदम संतुष्टि होने वालों की संख्या साल 2017 में मात्र 8% थी जो अब बढ़कर 31% हो गई है.
टाइम्स नाउ नवभारत का ओपिनियन पोल
इसके अलावा टाइम्स नाउ नवभारत- ईटीजी का ओपिनियन पोल भी सामने आया है. इसके मुताबिक, बीजेपी को गुजरात में 125 से 131 सीटें मिल सकती हैं. इसके बाद कांग्रेस के खाते में 29 से 33 सीटें आ सकती हैं. वहीं इन दोनों को टक्कर दे रही आम आदमी पार्टी के खाते में 18 से 22 सीटें आ सकती हैं. अन्य को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है. ओपिनियन पोल की मानें तो कांग्रेस को इस चुनाव में वोट शेयर के मामले में आप से पिछड़ती नजर आ रही है. कांग्रेस को 21 प्रतिशत वोट शेयर मिलने का अनुमान है. वहीं, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए 24 प्रतिशत वोट शेयर हासिल करती नजर आ रही है. इन दोनों दलों से हटकर बीजेपी 48 प्रतिशत वोटों के साथ टॉप पर है.
ये भी पढ़ें: ABP News C-Voter Survey: पीएम मोदी को अपशब्द बोलकर क्या गुजरात में विपक्ष को मिलेगी जीत? सर्वे में मिला ये जवाब