(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
क्या सेक्स से कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ता है? जानिए- इस सवाल का जवाब
चीन के बाद पूरे विश्व में फैलने के बाद भारत में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाह सामने आ रही हैं. वहीं डब्ल्यूएचओ लगातार कोरोना को रोकने के लिए अपनी मुहिम चला रहा है.
नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे प्रभावित लोगों की संख्या भारत समेत दुनिया में तेज़ी से बढ़ती जा रही है. इसके फैलने अनेक कारण हैं. इनमें तरह-तरह की बातें और दावे किए जा रहे हैं. ऐसे ही एक कारण बताए जा रहा है कि सेक्स से कोरोना का संक्रमण बढ़ जाता है.
कोरोना पर डब्ल्यूएचओ चला रहा अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन कोरोना की रोकथाम को लेकर जबरदस्त जागरुकता अभियान चला रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन इस वायरस के फैलाव की रोकथाम, लक्ष्ण, उपाय जैसे जरूरी चीज़ों को लेकर जानकारी दे रहा है. इसके लिए डब्ल्यूएचओ ने अपनी ओर से गाइडलाइन जारी कर दी है. डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से बचने के हर 20 मिनट बाद हाथ धोने की सलाह दी है. डब्ल्यूएचओ का कहना है कि किसी भी व्यक्ति से मिलते वक्त एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए.
क्या हैं कोरोना के लक्षण डब्ल्यूएचओ का कहना है कि बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या इस बीमारी के लक्षण हैं. डब्ल्यूएचओ के अनुसार ऐसी स्थिति में तुरंत ही डॉक्टर के पास जाने और खुद को आइसोलेशन में रखने की बात कही गइ है.
क्या सेक्स से कोरोना वायरस का फैलाव बढ़ता है? इसका सीधा जवाब है कि नहीं, लेकिन इसे पूरे पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अब तक मिली जानकारी से ये साफ नहीं है कि सेक्स की वजह से संक्रमण का फैलवा होता है या नहीं. लेकिन यहां ये बात को ध्यान में रखना होगा कि जिस भी शख्स को इस वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है उससे हर हाल में दूरी बनाएं रखें. उनके करीब भी न जाए, उनके साथ आलिंग्न नहीं करें. क्योंकि खांसी और छींकों से वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा रहता है, इसलिए ऐसे लोगों के करीब जाने से इस वायरस की चपेट में आने का खतरा बढ़ जाता है. बता दें की इस बीमारी का इलाज नहीं है, इसलिए बचाव पर पूरा ध्यान दें.
कोरोना संकट के बीच एक बार फिर आगे आए बिग बी, वीडियो में बचाव के तरीके समझाए Coronavirus: एहतियातन सेल्फ आइसोलेशन में आलिया भट्ट, ऐसे बिता रही हैं अपना वक़्तCheck out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )