अब ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करनी पड़ेगी पढ़ाई, लेनी होगी हफ्ते भर की क्लास
हिमाचल प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब ड्राइविंग स्कूल में क्लास करनी होंगी जिनमें लोगों को यातायात के नियमों और कानूनों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.
शिमला: हिमाचल प्रदेश में लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब ड्राइविंग स्कूल में क्लास करनी होंगी जिनमें लोगों को यातायात के नियमों और कानूनों के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी. क्लास पूरी करने के बाद एक टेस्ट होगा जिसमें पास होने के बाद ही लाइसेंस बन सकेगा.
बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ऊना में पहला ड्राइविंग स्कूल खोलने वाला है. यहां आपको ये भी बता दें कि इन क्लास में वे लोग तो आएंगे ही जिनको लाइसेंस बनवाला है, साथ ही वे लोग भी आ सकते हैं जो यातायात नियमों और कानूनों की जानकारी चाहते हैं.
परिवहन निगम ने इसके लिए होंडा कंपनी के साथ एमओयू साइन किया है. ऊना के बाद हिमाचल के हर जिले में ऐसा स्कूल खोले जाने की योजना है.
इस तरह के स्कूलों में 5 से 7 दिनों तक यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. दरअसल रोजाना बहुत लोगों का चालान होता है जो यातायात के नियमों का पालन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में लोगों को जागरुक करने के लिए भी ये क्लासें फायदेमंद साबित होंगी.
10 साल पहले भी राम मंदिर पर अदालत का फ़ैसला आया था, जानिए उस वक्त यूपी कैसे रहा शांत
अयोध्या फैसला: पुलिस ने सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए 16 हजार स्वयंसेवी तैनात किए
अयोध्या विवाद: फैसले से पहले यूपी में सुरक्षा बेहद कड़ी, केंद्र ने राज्य में भेजे 4 हजार जवान
जापान में माइक्रोसाफ्ट की अनूठी पहल, कर्मचारियों को हफ्ते में तीन दिन अवकाश, बिक्री बढ़ी