कोरोना संकट में AIIMS OPD के लिए टेली कंसल्टेशन अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें? पूरा प्रोसेज यहां समझें
कोरोना संकट के दौर में आपको एम्स के डॉक्टर से सलाह लेने के लिए हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे ही डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं.
नई दिल्ली: अगर आप अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स के पुराने मरीज हैं, तो कोरोना संकट के इस दौर में घर बैठे एम्स के डॉक्टर से परामर्श कर सकते हैं. अपनी बीमारी और दवाइयों के बारे में घर बैठे टेलीफोन या वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको अर्गिम अपॉइंटमेंट लेनी होगी. ये अपॉइंटमेंट आप फोन पर और ऑनलाइन ले सकते हैं. अपॉइंटमेंट के दोनों प्रोसेज हम यहां आपको समझा रहे हैं.
टेली कंसल्टेशन अपॉइंटमेंट प्रोसेज शुरू करने से पहले मरीज का UHID नंबर अपने पास रख लें. अपॉइंटमेंट के लिए इस नंबर की जरूरत पड़ेगी.
टेली कंसल्टेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट
- सबसे पहले एम्स की वेबसाइट ओपन करें, यहां क्लिक कर सकते हैं
- वेबसाइट पर OPD followp teleconsultation appointment पर क्लिक करें
- सामने एक फॉर्म आएगा, यहां UHID नंबर लिखे और प्रोसिड पर क्लिक करें
- 'टेली कंसल्टेशन' पर ऑप्शन पर क्लिक करें
- यहां अपॉइंटमेंट की तारीख और समय सेट करें
- सब्मिट करने के बाद डॉक्टर के साथ आपकी अपॉइमेंट का मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा
टेली कंसल्टेशन के लिए फोन पर अपॉइंटमेंट
- सुबह 8.30 से 2.30 के बीच 9115444155 नंबर पर कॉल लगाइए
- अपने मोबाइल नंबर पर यूएचआईडी का वेरिफिकेशन कराइए
- अपॉइंटमेंट की तारीख और समय तय कीजिए
- डॉक्टर के साथ आपकी अपॉइमेंट का मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा
इसके बाद टेली कंसल्टेशन अपॉइंटमेंट वाले दिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर डॉक्टर का कॉल आएगा. इस दौरान मरीज और उनके परिजन डॉक्टर से बीमारी के बारे में बातचीत कर सकते हैं. टेली कंसल्टेशन की ये सुविधा फिलहाल कोरोना संकट की वजह से सामान्य ओपीडी और क्लीनिक का पुराना सिस्टम बहाल होने तक जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें-
भारत में कोरोना वायरस से होने वाली मृत्यु दर 2.82 फीसदी, दुनिया में सबसे कम है ये आंकड़ा COVID 19: क्या देश में कम्यूनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया है? ICMR ने दी राहत की खबर
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )