दुनिया के सबसे बड़े कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्यक्रम का दूसरा चरण 1 मार्च से देशभर में शुरू हो चुका है. सोमवार की सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ है. अगर आप भी COVID-19 वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार ने तीन तरीके बताए हैं. इसमें एडवांस सेल्फ रजिस्ट्रेशन, ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन और फेसिलेटिड कोहोर्ट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शामिल हैं.


लोग Co-WIN पर रजिस्टर करा सकते हैं और वैक्सीनेशन के लिए कभी भी और कहीं से भी एप्वाइंटमेंट बुक कर सकते हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर भी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और एप्वाइंटमेंट के लिए यूजर गाइड दी गई है.


www.cowin.gov.in पर क्या-क्या कर सकते हैं?


1-वैक्सीनेशन सेशन के लिए रजिस्टर करा सकते हैं


2-सुविधा के हिसाब से वैक्सीन सेंटर का चयन कर सकते हैं


3-वैक्सीन लेने के लिए स्लॉट का चयन कर सकते हैं


4-वैक्सीनेशन की तारीखों को रि-शेड्यूल कर सकते हैं


 


कैसे आप कर सकते हैं www.cowin.gov.in पर खुद का रजिस्ट्रेशन?      


>> वैक्सीनेशन  के लिए www.cowin.gov.in पर लॉग-इन करें


>> अपना मोबाइल नंबर डालें


>> एकाउंट बनाने लिए ओटीपी लें


>>ओटीपी डालने के बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक करें


>>इसके बाद आपको वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाया जाएगा. इस पेज पर आपको एक विकल्प दिया जाएगा कि एक फोटो आईडी प्रुफ चुनें


>>इसमें अपना नाम, आयु, लिंग और पहचान पत्र के डॉक्यूमेंट्स जमा करें


>>पेज पर पूछा जाएगा कि क्या आपको कोई गंभीर बीमारी है, जिसे हां या नहीं में जवाब दिया जा सकता है


>>अगर आपकी आयु 45 साल से ज्यादा है तो गंभीर बीमारी के लिए डॉक्टर का सार्टिफिकेट अपलोड करें


>>जैसे ही रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल्स दर्ज की जाएंगी, रजिस्टर बटन पर क्लिक करें


>>जैसे ही रजिस्ट्रेशन पूरी होगी, सिस्टम में आपकी पूरी एकाउंट डिटेल्स आ जाएगी


>>इस मोबाइल नंबर के लिंक से तीन और लोगों को ‘Add More’ बटन पर क्लिक कर उन्हें जोड़ा जा सकता है


>>वैक्सीनेशन सेंटर का चयन राज्य, जिला, ब्लॉक और पिन कोड के जरिए किया जा सकता है


>>उसके बाद तारीख और उपलब्धता सामने स्क्रीन पर दिख जाएगी


>>बुक बटन पर उसके बाद क्लिक करें


>>जैसे ही बुकिंग की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाती है तो आपको एक मैसेज मिलेगा. उस कंर्फमेशन डिटेल्स को आपको वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होगा.


>>जैसे ही एक बार एप्वाइंटेंट तय हो जाता है तो उसे वैक्सीनेशन एप्वाइंटमेंट दिन से पहले रि-शेड्यूल किया जा सकता है.


ये भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण का दूसरा दिन, 74% लोगों ने निजी अस्पताल में लगवाया टीका


कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण में मांग बढ़ी, सरकार ने दी ज्यादा निजी अस्पतालों को अनुमति