नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में अगर आप घर जाना चाहते हैं और आपके पास टिकट के लिए पैसे नहीं हैं तो आपको सोचने की जरूरत नहीं है. अब भारतीय रेल के टिकट आप उधार भी खरीद सकते हैं. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आआरसीटीसी) के ऑनलाइन पोर्टल पर चल रहे डिजिटल भुगतान समाधान कंपनी, 'ePayLater' के जरिए आप टिकट खरीद सकते हैं.


अक्टूबर के महीने में त्योहारी सीजन के कारण इस पोर्टल 'अभी खरीदें, बाद में भुगतान करें' के जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग में करीब 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. उधारी टिकट देने वाली कंपनी साल 2018 में अपने स्पेशल सर्विस के कारण IRCTC के साथ जुड़ी थी.


ई पे लेटर ने पाया कि अक्टूबर महीने में टिकट की बिक्री पोर्टल के जरिए 10-15 प्रतिशत की बढ़ गई है. अब यहां पर जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर कैसे टिकट बिना पैसे के बुक कर सकते हैं.


स्टेप 1- आईआरसीटीसी अकाउंट से अपना लॉगइन करें.


स्टेप 2- अपनी यात्रा के बारे में पूरी जानकारी भरें.


स्टेप 3- पेमेंट करते समय पेलेटर का ऑपशन चूज करें.


स्टेप 4- जैसे ही आप इस ऑपशन को चुनते हैं तुरंत आप ईपेलेटर के वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं. यहां लॉगइन करने के बाद आप अपने अकाउंट से पैसा भुगतान कर सकते हैं.


ध्यान रखने वाली बात ये है कि इस पोर्टल के जरिए मात्र 14 दिनों के लिए उधार पेमेंट कर सकते हैं. इसके बाद आपको पेमेंट चुकाना होगा. इसकी खासियत यह है कि भुगतान के दौरान अलग से सरचार्ज नहीं देना होता है.


अब वाहनों के नंबर प्लेट पर लगाना होगा चमकीला टेप, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना