Mamata Banerjee on Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर हालिया बयान के बाद राजनीति तेज हो गई है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "राज्य कैसे कमाई करेगा? जनता को केंद्र सरकार गुमराह कर रही है, राज्य का पैसा तो केंद्र ले जा रहा है. मैं अपने राज्य की बात कर रही हूं. हम एक रुपये के हिसाब से सब्सिडी देते हैं. हमारा एक हजार करोड़ का घाटा हो चुका हैं. केंद्र के पास हमारा 97,000 करोड़ रुपये बकाया है, वो वापस कीजिए. राज्य कैसे चलेगा?"
हम तो उधार पर चल रहे हैं- ममता
ममता बनर्नेजी ने कहा, "प्रधानमंत्री सबकुछ हम पर थोप देते हैं. आप सात साल से सत्ता में हैं. मोदी सरकार 17,31,242 करोड़ कमा चुकी है. ये कमाई सिर्फ पेट्रोल और डीजल की कमाई है और ये राज्य को बोलेत हैं. नोटबंदी आप करते हैं, जनता को आप परेशान करते हैं, हम तो उधार पर चल रहे हैं."
बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक खूब चर्चा में रही. इस बैठक में पीएम मोदी ने पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले टैक्स का जिक्र कर गैर बीजेपी शासित राज्यों पर हमला बोला था. हालांकि, इस बैठक में राज्यों को बोलने का मौका नहीं मिला, इसीलिए अब सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तरफ से बयान जारी किया जा रहा है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर पलटवार किया.
राज्य ऐसा कैसे कर सकते हैं- ममता
इससे पहले ममता बनर्जी ने कहा था कि पीएम ने बैठक के दौरान पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस की बढ़ती कीमतों के मुद्दे को छोड़ दिया और कहा कि राज्यों को कीमतें कम करनी चाहिए, लेकिन राज्य ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपने कीमतें बढ़ाई हैं. क्या आपने तेल की कीमतों से हुई अपनी इनकम देखी है? ममता ने आगे कहा कि हमने कहा था कि केंद्र और राज्यों का रेवेन्यू बराबर होना चाहिए, लेकिन वो राजी नहीं हुए, वो 75 फीसदी टैक्स वसूलते हैं.
ये भी पढ़ें-