भोपाल: 23 विधायकों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए विधानसभा के फ्लोर पर आज बहुमत साबित कर पाना नामुमकिन हो गया है. आंकड़ों की बात करें तो मध्यप्रदेश में मौजूदा विधायकों की कुल संख्या 228 है. विधानसभा में कुल सदस्यों की संख्या 230 है लेकिन दो सदस्यों के निधान के बाद यह संख्या 228 पर आ गई है. 23 विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में सदस्यों की संख्या 205 रह गई है.
इस नंबर के हिसाब के सदन में बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 103 हो गया है. 23 विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद कांग्रेस के सिर्फ 92 विधायक बचे हैं. वहीं बीजेपी की बात करें तो उसके पास 106 विधायक हैं जो बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से तीन ज्यादा है. सात अन्य पार्टियों के विधायक हैं.
इस अंक गणित के हिसाब से देखें तो कांग्रेस के लिए सरकार बचा पाना अब नामुमकिन हो गया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, माना जा रहा है कि सीएम इसमें अपने इस्तीफे का एलान कर सकते हैं.
23 विधायकों का इस्तीफा स्पीकर ने किया मंजूर
बता दें कि आज 23 विधायकों का इस्तीफा विधानसभा स्पीकर ने मंजूर कर लिया. स्पीकर एनपी प्रजापति ने बताया कि वह दुखी मन से इस्तीफे स्वीकार कर रहे हैं. उन्होंने कहा,'' इस्तीफे पर मुझे फैसला लेने का अधिकार है. सदस्य इस्तीफा देने पर अड़े थे. मैं निष्पक्ष हूं, मुझ पर लगे सभी आरोप गलत हैं ''
बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं कमलनाथ
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज दोपहर 12 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है. माना जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री इस्तीफे का एलान कर सकते हैं.