नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पुणे के भीमा कोरेगांव में भड़की हिंसा के बहाने विरोधी बीजेपी को घेर रहे हैं. दलितों की राज्य में 12 फीसदी आबादी है और दलितों की नाराजगी फिलहाल फडणवीस सरकार बिल्कुल भी मोल नहीं लेना चाहेगी. ऐसे में महाराष्ट्र के अलग अलग शहरो में दलितों का ये हंगामा बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बन सकता है.
महाराष्ट्र में दलितों की संख्या एक करोड़ 33 लाख है. ये महाराष्ट्र की कुल आबादी का करीब 12 फीसदी है. राज्य 48 लोकसभा सीटों में से 18 सीट पर दलितों का प्रभाव है. मुंबई की छह सीट, मराठवाड़ा की आठ सीट, पश्चिम महाराष्ट्र की दो और विदर्भ की दो सीटों पर औसतन 16 फीसदी दलित वोटर हैं.
भीमा कोरेगांव हिंसा: आज की नहीं 200 साल पुरानी है जातीय संघर्ष की ये लड़ाई
यही वजह है कि राहुल गांधी ने एक बार फिर इस घटना के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है. राहुल ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’बीजेपी-आरएसएस की फासीवादी, सोच है कि दलित हमारे समाज के, सबसे निचले पायदान पर ही रहें. उना, रोहित वेमुला और भीमा कोरेगांव की घटनाएं इसी तरह की सोच के खिलाफ आवाज है.’’
भीमा कोरेगांव हिंसा: आज महाराष्ट्र बंद का एलान, मुंबई- पुणे समेत कई शहर प्रभावित
वहीं, कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा है, ‘’इस तरह की चीज यानी झगड़ा करा कर वोट ले लो और राजनीतिक फायदा ले लो ये बहुत गलत है. इससे बीजेपी को पूरी तरह सावधान रहना चाहिए. आज महाराष्ट्र में जो हो रहा है इसका बड़ा नुकसान पूरे राज्य को हो सकता है.’’
गुजरात में दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने कहा है, ‘’भीमाकोरी गांव की लड़ाई में महार के लोग शहीद हुए तो उसी स्पिरिट से इस वक्त की पेशवाई यानी मोदी जी के खिलाफ लड़ने की जरूरत है.’’
भीमा कोरेगांव हिंसा: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जिग्नेश-उमर खालिद के खिलाफ शिकायत दर्ज
दलितों के मुद्दे पर एक तरफ विरोधी सरकार को निशाना बना रहे है तो सरकार में मंत्री और दलितों की राजनीति करने वाले रामदास आठवले भी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा है, ‘’अभी जांच होगी इसके पीछे कौन है इसकी जांच होनी चाहिए जो भी इसके पीछे हो कार्रवाई होनी चाहिए.’’
बीजेपी के लिए चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में मराठा पहले ही उससे नाराज माने जाते हैं, ऐसे में दलित दूर हुए तो गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
क्या बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है भीमा कोरेगांव हिंसा? जानें राजनीतिक मायने
एबीपी न्यूज़
Updated at:
03 Jan 2018 08:28 AM (IST)
बीजेपी के लिए चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में मराठा पहले ही उससे नाराज माने जाते हैं, ऐसे में दलित दूर हुए तो पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -