नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन है. कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकार लगातार लोगों से गुजारिश कर रही है कि बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें लेकिन सरकार की यह कोशिश नाकाम साबित हो रही है. एबीपी न्यूज़ की टीम आजादपुर सब्जी मंडी पड़ताल करने के लिए पहुंची लेकिन हमने जो हो यहां पर देखा वो हैरान करने वाला था.
मंडी के गेट पर प्रशासन की तरफ से सैनिटाइज टनल लगाई गयी थी. लोग इस टनल से गुजरकर ही अंदर पहुंच रहे थे. लेकिन भीड़ हैरान करने वाली थी. लोग एक दूसरे से सटकर चल रहे थे. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर तो जैसे सरकार के मुंह पर तमाचा था.
राहत की बात ये की लोगों ने लगा रखा था मास्क
राहत की बात ये थी की लोगों ने मास्क लगाया हुआ था. इस भीड़ में कुछ लोग जरूर नजर आये जिन्होंने मास्क नहीं लगाया था. लेकिन मास्क क्यों नही लगाया इसका जवाब इनके पास नहीं था. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे थे हालात और भी ज्यादा चिंताजनक दिख रहे थे.
लोगों की भारी भीड़ थी. जिधर नजर जाती उधर लोगों की भीड़ थी. लोगों ने मास्क तो लगाया हुआ था, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कौन रखे? शायद इन्हें खुद ही मालूम नहीं था. क्योंकि भीड़ इतनी थी की शायद पैर रखने की ही जगह ना हो.
सवाल ये भी था कि इस भीड़ को रोकने टोकने वाला कोई नहीं था. मंडी में हमें पुलिस कहीं नजर नहीं आ रही थी. एपीएमसी की तरफ से गेट पर कुछ लोग जो मास्क की चेकिंग कर रहे थे. लेकिन, लोग दूरी बनाकर चलें इसका ध्यान रखने वाला कोई नहीं था. सवाल यह है अगर यूं ही इस भीड़ में लोग चलते रहेंगे तो कोरोना कि इस लड़ाई को हम कैसे हरा पाएंगे?
यह भी पढ़ें-
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, सीमा पार आतंकी अड्डों को किया तबाह, देखें वीडियो
आज PM Modi की बैठक के बाद तय हो सकता है Lockdown बढ़ेगा या नहीं, WHO की सलाह- जल्दबाजी ठीक नहीं