ह्यूस्टन: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिका के ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच से ट्रंप ने कहा कि कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद बड़ा खतरा है और भारत-अमेरिका एकजुट होकर इससे लड़ेंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि दोनों देशों के लिए सीमा सुरक्षा बहुत जरूरी है.
ट्रंप के बयान मोदी ने खड़े होकर बजाई तालियां
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवाद का उल्लेख करते हुए सीमाओं की सुरक्षा को अमेरिका और भारत दोनों के लिए महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ इस दौरान पीएम मोदी ने खड़े होकर उनके इस बयान पर तालियां बजाईं.
अमेरिका पहुंचे हैं इमरान खान
ट्रंप ने यह भी कहा, ‘’भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं.’’ ट्रंप ने यह बात ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं. इमरान की भी ट्रंप से मुलाकात होने वाली हैं.
पीएम मोदी ने भी साधा इमरान खान पर निशाना
डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद पीएम मोदी ने भी इमरान खान का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए ट्रंप की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ ‘निर्णायक लड़ाई’ का आह्वान किया. पीएम मोदी ने भारतीय मूल के लोगों से खचाखच भरे एनआरजी स्टेडियम में पाकिस्तान का नाम लिये बिना उसे अमेरिका में 9:11 से लेकर मुंबई के 26:11 आतंकी हमले के लिये जिम्मेदार ठहराया.
पीएम मोदी ने कहा, ‘’ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं. उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं. अमेरिका में 9:11 हो या मुम्बई में 26:11 उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है? ’’ मोदी ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं.’’
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: ह्यूस्टन में Howdy Modi के मंच से बोले पीएम मोदी- 'अबकी बार ट्रंप सरकार'