Howdy Modi: पाकिस्तान और आतंकवाद से लेकर कश्मीर तक, पढ़ें- पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ह्यूस्टन में ऐतिहासिक हाउडी मोदी (Howdy Modi) कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद न्यूयॉर्क पहुंच चुके हैं. पीएम यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 74वें सत्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. मोदी एक सप्ताह के अमेरिका दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 'हाउडी मोदी' में मौजूद 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘भारत में सब अच्छा है, भारत में सब चंगा है.'' उन्होंने अपने भाषण में पाकिस्तान, आतंकवाद और कश्मीर का भी जिक्र किया. इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौजूद थे. उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की.
10 बड़ी बातें
1. पाकिस्तान के खिलाफ कड़े तेवर दिखाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘जिनसे खुद अपना देश नहीं संभलता, इन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को अपनी राजनीति का केंद्र बना दिया है.’’ प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कहा, ‘‘ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं. अमेरिका में 9:11 हो या मुम्बई में 26:11... उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है ? ’’
2. अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में राष्ट्रपति ट्रंप पूरी मजबूती के साथ आतंक के खिलाफ खड़े हुए हैं.’’
3. प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका में यह बात ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे हैं. इमरान की भी ट्रंप से मुलाकात होने वाली हैं.
4. पीएम मोदी से पहले ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में आयोजित 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने इस्लामी आतंकवाद का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’
5. डोनाल्ड ट्रंप पीएम मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी भारत में, भारत के लोगों के लिए शानदार काम कर रहे हैं. इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं आज उनके साथ रहकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं." उन्होंने कहा, "मैं एक महान व्यक्ति, महान नेता, भारत के नेता, मेरे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी को विशेषकर धन्यवाद देना चाहता हूं."
6. कश्मीर का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने अनुच्छेद 370 को ‘फेयरवेल’ दे दिया है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 का फायदा अलगवावाद ताकते उठा रही थी, अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी भारत के अन्य क्षेत्र के लोगों के समान अधिकार दे दिये गए हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज भारत पहले के मुकाबले और तेज गति से आगे बढ़ना चाहता है. भारत कुछ लोगों की इस सोच को चुनौती दे रहा है, जिनकी सोच है कि कुछ बदल ही नहीं सकता. बीते पांच सालों में 130 करोड़ भारतीयों ने हर क्षेत्र में ऐसे नतीजे हासिल किए हैं जिनकी पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था.’’
7. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को अमेरिका में अगले साल होने वाले चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘पहले भी हमारे बीच कुछ मुलाकातें हुई है और हर बार वह गर्मजोशी, मित्रतापूर्वक, ऊर्जावान तरीके से मिलते हैं तथा उन तक आसानी से पहुंच रहती है. मैं नेतृत्व और अमेरिका के लिए उनकी चाहत की भी प्रशंसा करता हूं.’’ मोदी ने कहा, "भारत के लोग अच्छे से खुद को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ पाए हैं और कैंडिडेट ट्रंप के शब्द 'अबकी बार ट्रंप सरकार' भी हमें स्पष्ट समझ में आए थे." इस बात पर ट्रंप मुस्कुराये.
8. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत आने की इच्छा जताई. ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि क्या उन्हें निमंत्रण है? प्रधानमंत्री ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया. मुंबई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है. यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा.
9. 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50,000 भारतीय-अमेरिकी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. ट्रंप और मोदी ने एक-दूसरे को गले लगाया और वे इस ऐतिहासिक अवसर का उत्सुकता से इंतजार कर रहे समूह का हाथ हिला कर अभिवादन करते हुए मंच की तरफ बढ़े. यह पहली बार था जब ट्रंप और मोदी ने साथ मंच साझा किया और रिकॉर्ड 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया.
10. इस कार्यक्रम को लेकर अमेरिकी अखबारों ने कहा कि यह दो बड़े लोकतंत्र के बीच बढ़ रहे द्विपक्षीय संबंधों को रेखांकित करता है. द वाल स्ट्रीट जर्नल ने कहा, ‘‘संयुक्त रूप से साथ आना भारत-अमेरिका के बीच बढ़ रहे रणनीतिक महत्व को रेखांकित करता है. दो बड़े लोकतांत्रिक देश एशिया-प्रशांत क्षेत्र में चीन के प्रभुत्व की महत्वाकांक्षा पर लगाम लगाने के लिए अहम है.’’ अखबार ने लिखा कि ट्रंप की नजर इस समुदाय के बढ़ रहे मतदाताओं पर है और वह 2016 के मुकाबले 2020 में इस समुदाय का ज्यादा से ज्यादा वोट चाहते हैं. वहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि यह रैली एक तरह के दो नेताओं को साथ लाई है. अखबार ने लिखा है कि दोनों ही दक्षिण पंथी लोकवाद को गले लगाकर सत्ता में आए हैं और दोनों ने खुद को स्थापित सत्ता के खिलाफ लड़ रहे लोगों का चैंपियन दिखाया. इसी के साथ इस अखबार ने यह भी कहा है कि भले ही मोदी ट्रंप के साथ हों लेकिन ट्रंप के लिए भारतीय अमेरिकी समुदाय का वोट पाना आसान नहीं होगा क्योंकि भारतीय अमेरिकी जनता डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के लिए मतदान करते हैं.
Howdy Modi: पीएम मोदी ने कहा- 'अबकी बार, ट्रंप सरकार', अगले साल है अमेरिका में चुनाव
Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं