ह्यूस्टन: अमेरिकी सीनेटर जॉन कॉर्निन रविवार को 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के कारण वह अपनी पत्नी का जन्मदिन नहीं मना पाए. इस बात की खबर जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगी तो उन्होंने कॉर्निन की पत्नी सैंडी से माफी मांगते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.


पीएम मोदी ने कहा, ‘‘मैं आपसे माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि आज आपका जन्मदिन हैं और आपके जीवनसाथी मेरे साथ हैं. स्वाभाविक रूप से आपको आज मुझसे जलन हो रही होगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको शुभकामनाएं, मैं आपके सुखद जीवन और बेहद समृद्ध शांतिपूर्ण भविष्य की कामना करता हूं.’’





बता दें कि टेक्सास से सीनेटर जॉन कॉर्निन और सैंडी की शादी को 40 साल हो गए हैं और उनकी दो बेटियां हैं. कॉर्निन ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रमुख रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक सांसदों में से एक थे. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया था.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है’


Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं


Howdy Modi: इमरान से मिलने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘कट्टरपंथी इस्लाम से एकजुट होकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका’