ह्यूस्टन: अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्योता दिया है. इससे पहले हाउडी मोदी कार्यक्रम के मंच से डोनाल्ड ट्रंप ने यहां एनआरजी स्टेडियम में करीब 50 हजार भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी से पूछा था कि क्या आप मुझे भारत बुलाएंगे? इससे पहले मोदी ने ट्रंप की जमकर तारीफ की और उन्हें व्हाइट हाउस में ‘भारत का मित्र’ करार दिया.
मेरी एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता देखने की इच्छा- ट्रंप
दरअसल डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान मुम्बई में होने वाली एनबीए बास्केट बॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए भारत आने की इच्छा जाहिर की थी.उन्होंने कहा, ‘‘ आने वाले सप्ताह में मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है. यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा.’’
इस दौरान ट्रंप ने मोदी से पूछा, ‘‘क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं. मैं आ सकता हूं. ध्यान दें मैं आ सकता हूं?’’ पीएम मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.
अमेरिका को भारत से प्रेम- ट्रंप
यह पहली बार था जब ट्रंप और मोदी ने साथ मंच साझा किया और रिकॉर्ड 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया. ट्रंप ने एक ट्वीट किया, “अमेरिका भारत से प्रेम करता है.” उन्होंने ह्यूस्टन में एनआरजी स्टेडियम के जोशपूर्ण माहौल को “अद्भुत” बताया. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी और ट्रंप के आगमन पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया.
भारत को ट्रंप से बेहतर दोस्त नहीं मिल सकता- ट्रंप
कार्यक्रम में ट्रंप ने भारत में ‘असाधारण काम’ करने के लिए मोदी की प्रशंसा की और कहा कि करीब 61 करोड़ लोगों ने भारत के आम चुनावों में हिस्सा लिया और उनके लिए “जबर्दस्त ढंग से” मतदान किया. ट्रंप ने कहा कि अगर वह चुने गए तो भारत को व्हाइट हाउस में एक सच्चा दोस्त मिलेगा. उन्होंने कहा कि भारत को ट्रंप से बेहतर दोस्त नहीं मिल सकता.
यह भी पढ़ें-
अमेरिका: ह्यूस्टन में Howdy Modi के मंच से बोले पीएम मोदी- 'अबकी बार ट्रंप सरकार'