ह्यूस्टन: अमेरिका में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को खास तौर पर आमंत्रित किया गया था. अब पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को 'हाउडी मोदी' समारोह में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यक्रम में आने को भारत-अमेरिका रिश्ते में परिवर्तनकारी समय बताया है. उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भारत का अच्छा दोस्त बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि हाउडी मोदी में आपकी उपस्थिति भारतीयों के प्रति आपके सम्मान को दिखाता है.


पीएम मोदी ने ट्वीट किया


पीएम मोदी ने कहा, ''हाउडी मोदी कार्यक्रम में आपकी (राष्ट्रपति ट्रंप) की उपस्थिति भारत-अमेरिका रिश्ते में परिवर्तनकारी समय है. आप भारत और यहां के लोगों के एक शानदार दोस्त रहे हैं. इस कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति भारतीयों के प्रति आपके मन में सम्मान को दिखाता है.''





पीएम मोदी का बिना नाम लिए इमरान खान पर  निशाना 


बता दें कि रविवार को हाउडी मोदी कार्यक्रम में पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद से साझा लड़ाई पर बल दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. पीएम मोदी ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान का नाम लिए बगैर कहा कि जिनसे अपना देश नहीं संभलता, उन लोगों ने भारत के प्रति अपनी नफरत को राजनीति का केंद्र बना दिया है.


राष्ट्रपति ट्रंप ने जताई भारत आने की इच्छा 


डोनाल्ड ट्रंप ने इस कार्यक्रम को पीएम मोदी से पहले संबोधित किया था. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण है. ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत आने की भी इच्छा जताई जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें पूरे परिवार के साथ भारत आने का निमंत्रण दिया.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है’


Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं


Howdy Modi: इमरान से मिलने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘कट्टरपंथी इस्लाम से एकजुट होकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका’