ह्यूस्टन: दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया जब 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में मिले तो दोनों ने एक टूक पाकिस्तान की आतंकवाद को लेकर निंदा की. पीएम मोदी और ट्रंप के बयान के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए ट्रंप की ना सिर्फ तारीफ की बल्कि उन्हें स्टैंडिग ओवेशन भी दिलवाया. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी कट्टरपंथ इस्लामिक आतंकवाद से साथ लड़ने की बात कही थी.


पीएम मोदी ने कहा, ''अब समय आ गया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए. मैं कहना चाहूंगा कि राष्ट्रपति ट्रंप यहां आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका और इजरायल डटकर खड़े हैं.''


पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम तो सीधे तौर पर नहीं लिया लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने कहा,''ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं. उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं. अमेरिका में 9:11 हो या मुम्बई में 26:11 उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है?’’


राष्ट्रपति ट्रंप का बयान


जहां एक तरफ पीएम मोदी ने आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान पर बिना नाम लिए जोरदार प्रहार किया तो वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ने की बात कही. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’ ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों के लिए महत्वपूर्ण है.


ट्रंप और पीएम मोदी के बयान से साफ है कि पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन करने के लिए दोनों देशों के नेताओं ने जमकर लताड़ लगाई है और वह अतंरराष्ट्रीय मंच पर पूरी तहर से अलग-थलग पड़ गया है.


ट्रंप और मोदी की दोस्ती की दुनिया हुई कायल


पीएम मोदी के भाषण के पूरे वक्त ट्रंप नीचे दर्शकों के बीच बैठे हुए थे. भाषण खत्म हुआ तो ट्रंप ने भी खड़े होकर तालियां बजाई. भाषण के बाद पीएम मोदी नीचे उतरे और राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ बढ़ चले. दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से लगभग चार मिनट तक हाथ मिलाया. उन्होंने ट्रंप को स्टेडियम का चक्कर लगाने के लिए मनाया. पीएम मोदी के इस अनुरोध को ट्रंप ठुकरा नहीं पाए. यहां मोदी ने ट्रंप का हाथ थामा और उन्हें लेकर बढ़ चले NRG स्टेडियम में मौजूद 50 हजार भारतीय मूल के लोगों का शुक्रिया करने के लिए. राजनैतिक जानकार मान रहे हैं तो इस दोस्ती में दोनों के हित हैं.


#HowdyModi: 'अबकी बार, ट्रंप सरकार' से लेकर पाकिस्तान पर हमले तक, पढ़े पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


अमेरिका: ह्यूस्टन में Howdy Modi के मंच से बोले पीएम मोदी- 'अबकी बार ट्रंप सरकार'


#HowdyModi: ट्रंप के सामने इमरान पर मोदी का निशाना, कहा- ‘जिनसे देश नहीं संभलता, उन्हें 370 से दिक्कत’


यह भी देखें